Amazon Orders Theft: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु जा रहे ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के 18 लाख रुपये के ऑर्डर से भरे एक कंटेनर को लूटने के आरोप में हरियाणा के नूंह से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कर्नाटक पुलिस को सौंप दिया गया
पुलिस के मुताबिक चोरी में शामिल लोग कथित तौर पर हरियाणा के नूंह और पलवल में 18 लाख की चोरी का माल बेचने की योजना बना रहे थे। चोरी का माल अभी बरामद नहीं हुआ है। बता दें कि बीते शुक्रवार को हुई लूट की इस घटना में कथित रूप से शामिल सभी चार लोगों को आगे की जांच के लिए कर्नाटक पुलिस को सौंप दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, कैमियंस लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारी राजेश कुमार की शिकायत के आधार पर रविवार को कर्नाटक में प्राथमिकी दर्ज की गई। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि कंपनी का वाहन अमेजन द्वारा बुक किए गए पार्सल से भरा हुआ था और उसे मुंबई से बेंगलुरु भेजा गया था।
नूंह पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि अपराध जांच एजेंसी (सीआईए) की एक टीम ने मंगलवार को तावड़ू इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान पलवल के ममोला गांव निवासी सलमान, शाहरुख, शौकीन और नूंह के सबरस निवासी तैय्यब के रूप में हुई है।
सड़क किनारे खड़ी पाई गाड़ी
रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि कंपनी के दो ड्राइवर, मुवारिक और पंकज कुमार, गाड़ी चला रहे थे। 10 अक्टूबर की रात को गाड़ी का जीपीएस सिग्नल अचानक बंद हो गया। कंपनी की ट्रैकिंग टीम ने लोकेशन ट्रेस की और गाड़ी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के हिरियूर तहसील के गोरालदाकू गेट के पास सड़क किनारे खड़ी पाई।
अमानवीय! सौतेली मां ने 5 साल की बच्ची को गर्म आयरन से कई जगह दागा, पिता ने दर्ज कराई शिकायत
बकौल अधिकारी जब टीम मौके पर पहुंची, तो मुवारिक ने बताया कि बेलगाम के पास पंकज ने उसे कोल्ड ड्रिंक दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया। जब उसे होश आया, तो पंकज गायब था और गाड़ी का पिछला हिस्सा कटा हुआ मिला। उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके कब्जे से एक ट्रक भी बरामद किया है, जिसका इस्तेमाल चोरी के सामान को ले जाने में किया जाता था। फिलहाल पुलिस चोरी के सामान का पता लगाने और चोरी में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने के लिए काम कर रही है।