NCP leader Baba Siddique Murder: एनसीपी अजित पवार गुट के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार की रात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने 9 बजकर 15 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 20 मिनट के बीच बाबा सिद्दीकी जो अपने बेटे के साथ बांद्रा स्थित अपने दफ्तर से निकले थे को गोली दाग दी। मुंह में रूमाल बांध कर आए शूटर्स ने नेता पर 6 राउंड फायरिंग की। तीन गोली उन्हें लगी और वो जमीन पर गिर गए। अस्पताल ले जाने के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने शुरुआती पूछताछ में दावा किया है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गुट से ताल्लुक रखते हैं। इस बात के सामने आने के बाद चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या सिद्दीकी को सलमान खान का करीबी होने की सजा मिली है? सवाल इसलिए उठ रहे हैं क्योंकि लॉरेंस गैंग बीते कुछ साल से बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले अभिनेता सालमान खान के पीछे पड़ा हुआ है। अभिनेता उनके टारगेट पर हैं। गैंग ने दो बार उनकी रेकी कराई। फिर तीसरे बार उनके मुंबई स्थित घर पर फायरिंग भी कराई।
इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुछ शूटर्स को गिरफ्तार किया था। इनमें से एक की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी। इस कारण बिश्नोई गैंग गुस्सा था।
तीन मोस्ट वांटेड गैंगस्टर द्वारा विदेश से चलाया जाने वाला ये गैंग सलमान खान को अपना दुश्मन मानता है। साथ ही सलमान से करीबी रखने वालों को भी टारगेट पर रखता है। सलमान से करीबी के कारण गुट ने पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल और AP ढिल्लन के घर पर फायरिंग करवाई थी। घटना के बाद उन्होंने कहा भी था कि इनकी सलमान खान से नजदीकियां बढ़ रही थीं, इसलिए ऐसा किया है। ये भलाई चाहते हैं तो सलमान से दूरी बना लें।
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव से ठीक दो महीने पहले हुई इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्दिकी को 15 दिनों पहले जान से मारने की धमकी मिली थी। यही कारण था कि उनकी सुरक्षा बढ़ाते हुए उन्हें Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी।
हालांकि, Y कैटेगरी की सुरक्षा के बावजूद नेता की हत्या ने कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। उन्हें जिस तरह अपराधियों ने एकदम करीब से गोली मारी है, उसके बाद विपक्ष ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है।