अयोध्या रेप मामले में आरोपी समाजवादी पार्टी नेता मोईद खान और उसके ड्राइवर राजू खान की दिक्कतें बढ़ गई हैं। सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के लखनऊ बेंच को फॉरेंसिक रिपोर्ट सौंपी जिसमें ये बताया गया कि पीड़िता के भ्रूण का डीएनए सैंपल सपा नेता से नहीं बल्कि उसके ड्राइवर राजू खान से मैच हुआ है।
नाबालिग लड़की के साथ कथित सामुहिक दुष्कर्म के आरोप में जेल में बंद मोईद खान और राजू खान की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट में ये फॉरेंसिक रिपोर्ट जमा की गई।
एडीजी विनोद कुमार शाही ने कहा, ” फॉरेंसिक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि पीड़िता के भ्रूण (जिसका गर्भपात हो चुका है) का डीएनए सपा नेता से नहीं बल्कि उसके ड्राइवर राजू खान ने मिला है। दोनों की जमानत याचिका अभी भी लंबित है।”
गौरतलब है कि घटना के सामने आने के बाद से लगातार बीजेपी के निशाने पर रही राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा बार बार “तथ्यों की स्पष्टीकरण” के लिए डीएनए जांच की मांग कर रही थी।
बता दें कि नाबालिग के साथ कथित यौन शोषण, उसे गर्भवती करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में इसी साल 30 जुलाई को सपा नेता मोईद खान और उनके ड्राइवर राजू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूरी घटना में मामला तब दर्ज किया गया था जब पेट दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल पहुंची पीड़िता के डॉक्टर ने 12 हफ्ते गर्भवती होने की पुष्टि की थी।
वहीं, डॉक्टर ने पीड़िता को आगे की जांच के लिए लखनऊ रेफर कर दिया था। अगस्त के शुरुआत में पीड़िता का लखनऊ में ही गर्भपात कराया गया और भ्रूण को डीएनए टेस्ट के लिए सुरक्षित रखा गया। साथ ही आरोपियों के भी डीएनए सैंपल को जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) भेजा गया था।
सूत्रों ने कहा कि फॉरेंसिक रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस इस संबंध में लीगल एडवाइस ले सकती है कि पूरे मामले में अब कैसे आगे बढ़ना है। अयोध्या पुलिस पहले ही मामले में मोईद खान और राजू खान के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।
मालूम हो कि पीड़िता अपनी मां, बड़े भाई और बहन के साथ रहती है। दो साल पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। घटना के बाद उसकी मां ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस दौरान बीकापुर विधायक अमित सिंह भी मौजूद थे। मुलाकात में सीएम ने हर संभव मदद और आरोपियों के संपत्ति की जांच का आश्वासन दिया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अयोध्या जिला प्रशासन ने मोईद खान की बेकरी को तलाब पर अवैध निर्माण होने का बता कर ध्वस्त कर दिया था।