देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और उनके परिवार को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में बिहार के दरभंगा जिले से एक 30 साल के युवक को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी को सोमवार को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो हफ्ते की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
बढ़ती महंगाई के लिए अंबानी को जिम्मेदार मानता है शख्स
मुंबई की अदालत में आरोपी राकेश मिश्रा की तरफ से पेश होने वाले वकील ने दावा किया है कि वह मानसिक रूप से परेशान है। इशरिल एंड एसोसिएट्स के एडवोकेट शगुफ्ता इशरायल शेख ने कहा, “आरोपी युवक ने बढ़ती महंगाई से परेशान होने के कारण अंबानी के अस्पताल में फोन किया था। उनका मानना है कि महंगाई के लिए अंबानी जिम्मेदार हैं।
अस्पताल और एंटीलिया उड़ाने की दी थी धमकी
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल (Reliance Foundation Hospital) के लैंडलाइन नंबर पर फोन कर अस्पताल और अंबानी परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस धमकी में उसने अंबानी के घर एंटीलिया को उड़ाने की भी धमकी दी थी, जिस बारे में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रवक्ता ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी।
सिजोफ्रेनिया से पीड़ित है आरोपी
मुंबई पुलिस ने तकनीकी जांच पूरी करने के बाद बिहार पुलिस की मदद से आरोपी को 6 अक्टूबर को बिहार के दरभंगा जिले से गिरफ्तार किया था। मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने और उनके घर एंटीलिया को उड़ाने की धमकी देते हुए मिश्रा ने कहा था कि उसके लोगों ने ही पुलवामा और मुंबई में हमले किए थे। हालांकि, आरोपी के वकील का कहना है कि वह सिजोफ्रेनिया (schizophrenia) से पीड़ित है।
कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
रिलायंस अस्पताल में फोन कर धमकी देने वाले राकेश मिश्रा को बिहार से पकड़ने के बाद मुंबई पुलिस (Mumbai Police) आरोपी को अदालत में पेश किया था और बाद में उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था। सोमवार को मिश्रा को अदालत में पेश करते हुए डीबी मार्ग पुलिस ने एक बार फिर आरोपी की हिरासत की मांग की लेकिन कोर्ट ने उसे अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।