इससे ज्यादा शर्मनाक हार और क्या हो सकती है कि इंग्लैंड ने भारत को दस विकेट से हरा कर क्रिकेट मैच जीत लिया। टी-20 में इंग्लैंड की ऐतिहासिक जीत और भारत की ऐतिहासिक हार हो गई। बच्चों से भी बदतर खेल खेलकर आखिर टीम इंडिया ने अपना कैसा परिचय दिया है? वे आखिर विश्व कप खेल रहे थे कि देश की किसी गली में? क्या कहें ऐसी टीम इंडिया या टीम-टाम इंडिया टीम की शर्मनाक हार को? जिसमें देश के जाने-माने क्रिकेट के शेर इंग्लैंड के हाथों ढेर हो गए