अगर मीडिया में प्रकाशित समाचार सही हैं कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए नौ करोड़ रुपए बरबाद हुए तो निश्चित रूप से वाराणसी के लोगों के लिए यह हैरानी की बात है।

एक बात यह कि दिल्ली से दो वातानुकुलित मूत्रालय मंगाए गए, क्या यही सब काम चौकीदार (जैसा कि मोदीजी अपने बारे में कहते हैं) के लिए होता है?

इतना तो शायद काशी नरेश ने भी नहीं किया होगा! जनमानस क्या इन्हीं सब कामों के लिए सबसिडी आदि का त्याग करे?

यश वीर आर्य, दिल्ली

 

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta

ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta