‘बढ़ता खतरा’ (संपादकीय, 14 दिसंबर) पढ़ा। सही मायने में ओमीक्रान के बढ़ते खतरे से लापरवाही बरती जा रही है, जबकि वक्त रहते उसका मुकाबला करने की पूरी तैयारी कर लेना, उसके भयानक रूप लेने से पहले जरूरी, बल्कि राष्ट्रीय दायित्व है। माना कि केंद्र सरकार ने आने वाले कुछ वर्षों में स्वास्थ्य पर आने वाले खर्च को दोगुना बढ़ा कर सकल घरेलू उत्पाद का ढाई प्रतिशत करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। साफ पानी और पौष्टिक भोजन तथा शौचालयों की उपलब्धता को सुनिश्चित करने जैसे काम भी तेजी से चल रहे हैं।
बड़ी संख्या में मेडिकल कालेज भी खोले जा रहे हैं, ताकि डाक्टरों और नर्सों की कमी को पूरा किया जा सके। सस्ते दामों पर दवाएं उपलब्ध कराने की योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। इन सब मामलों में राज्य सरकारें भी अपना योगदान दे रही हैं। लेकिन इस वक्त जो बहुरूप की मुसीबत सामने खड़ी है, उसके मामले में जरा भी लापरवाही बरतना भयानक भूल साबित हो सकता है। इसलिए सरकार को ओमीक्रान का मुकाबला करने की तैयारी वक्त आने से पहले मुकम्मल कर लेनी चाहिए, ताकि कहीं देर न हो जाए और देश उसी भयंकर कठिन परिस्थिति में दोबारा न फंस जाए, जिससे वह कुछ ही महीनों पहले बड़ी मुश्किल से बाहर निकला है।
’इब्राहीम सज्जाद तैमी, पूर्णिया, बिहार</p>
रूस की वापसी
रूस ने डेविड कप अपने नाम कर लिया है। चौदह वर्ष के बाद इस प्रतियोगिता में उसके दिन बहुरे हैं। 2006 के बाद रूस ने विजेता के रूप में वापसी की है। उल्लेखनीय है कि डेविड कप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन की सबसे बड़ी प्रतियोगिताओं में से एक है। अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन संघ प्रतिवर्ष इसका आयोजन करता है। लगभग एक सौ बीस वर्षों के इतिहास में बैडमिंटन की इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आसमान पर यूरोपीय एवं पश्चिमी देशों के खेल सितारे जगमगाते रहे हैं।
सन 1900 में डेविड कप अंतरराष्ट्रीय पटल पर उतरने के बाद शुरुआत के ढाई दशकों तक अमेरिका, ब्रिटेन तथा आस्ट्रेलिया डेविड कप के विजेता के रूप में उभरते रहे। लगभग सत्ताईस वर्ष बाद सन 1927 में इसके विजेताओं की सूची में फ्रांस का नाम भी शामिल हुआ। लगभग साढ़े चार दशक तक यह चार देश ही डेविड कप की ट्राफी ले जाते रहे। सन 1974 में दक्षिण अफ्रीका के रूप में एक नए विजेता का पदार्पण हुआ था। 2002 से रूस भी इस सूची में शामिल हो गया था। लंबे अंतराल के बाद इस बार इस खेल का विजेता रूस रहा।
’अनुशांत सिंह, ग्वालियर, मप्र