गैस सब्सिडी का खेल तुरंत बंद होना चाहिए। यह केवल तेल कंपनियों और राजनीतिक दलों के लाभ के लिए है न कि उपभोक्ताओं के लाभ के लिए।
आज किसी भी चीज की महंगाई का सबसे बड़ा कारण लागत और मूल्य में भारी अंतर का होना है। इस पर कोई नियंत्रण नहीं है। तेल कंपनियां अपने वार्षिक नतीजों को घोषित करते समय बड़े गर्व से कहती हैं कि हमारा लाभ इतना बढ़ गया जबकि असल में होता यह सब मुनाफे का खेल है।
यश वीर आर्य, दिल्ली
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta