ऐसा क्या बुरा बचा होगा जो राहुल गांधी के बारे में नहीं कहा गया हो! उन्हें विदूषक ठहरा कर खूब खिल्ली उड़ाई गई। यहां तक कि तमाम लोग राहुल गांधी के कारण कांग्रेस की मृत्यु की घोषणा भी कर चुके हैं। राजनीति के निंदक लोग राहुल गांधी के बारे में जितने चुस्त नजर आते हैं, उतने किसी नेता के बारे में नहीं होंगे। बहुत-से लोगों को लगता है कि राहुल गांधी में नेता होने की योग्यता ही नहीं है।
इस सबके बरक्स अगर राहुल गांधी कभी राजनीति में पास हो गए तो जरूर आलोचना की इन कॉपियों को गर्व से देखेंगे कि दुनिया कभी मुझे ‘फेलियर’ समझती थी। अक्सर फेल होते रहने वाले की कामयाबी इतिहास में बड़ी जगह पा जाती है। नाकामी का वैसे भी कोई इतिहास नहीं होता।
पंकज कुमार शर्मा, जट्टारी, अलीगढ़
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta