आम आदमी पार्टी में खुद केजरीवाल और उनकी टीम की वास्तविकता अब जनता के सामने आ रही है। उधर वादों की जगह जुमले देने वाली मोदी सरकार से भी जनता का मोहभंग बड़ी तेजी से हो रहा है। इसका नतीजा दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सामने आ ही चुका है। ये पार्टियां जितनी तेजी और ताकत उभरी थीं उतनी ही तेजी और ताकत से नीचे की भागती भी नजर आ रही हैं। इससे साफ लगता है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में अब कांग्रेस ही देश का कुछ भला कर सकती है।
राहुल देश में लंबी-चौड़ी राजनीतिक उठापटक और खुद अपनी पार्टी की कमियों से अच्छा-खासा सबक भी शायद ले चुके हैं। इसीलिए वे विशेष विचार मंथन के लिए अज्ञातवास पर चले गए। उन्हें अब नए सिरे से सही कार्यक्रम, सच्चे साथियों और सलाहकारों को पार्टी संगठन में लेकर पूरी शक्ति और सच्चाई के साथ निखर कर सामने आना होगा। शिक्षित, ईमानदार और कर्मठ युवा शक्ति ही कांग्रेस की असली ताकत है जिसे साथ लेकर वे सभी से बहुत आगे निकल सकते हैं।
वेद मामूरपुर, नरेला, दिल्ली
फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए क्लिक करें- https://www.facebook.com/Jansatta
ट्विटर पेज पर फॉलो करने के लिए क्लिक करें- https://twitter.com/Jansatta