पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के पास बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें पांच लोगों की मृत्यु हो गई और बीस घायल बताए जा रहे हैं। आंकड़े बढ़ भी सकते हैं। दुर्घटना क्यों और कैसे हुई यह तो जांच के बाद ही बता चलेगा।
पर भूल मानवीय हो या तकनीकी, हादसे की बारीकी से जांच होनी चाहिए तथा उसमें सुधार के लिए उपयुक्त कदम उठाने चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके और जानमाल रक्षित रह सके। मुआवजे से राहत और सांत्वना मिल सकती है, पर किसी की जिंदगी नहीं लौटाई जा सकती। दुर्घटना के कारणों पर रेलवे को गंभीरता से ध्यान देना चाहिए, ताकि ‘आपकी यात्रा सुखद हो’ सदा निर्बाध बनी रहे।
शकुंतला महेश नेनावा, इंदौर</strong>