कोरोना महामारी के बीच ब्रिटेन, स्पेन, पुर्तगाल और कनाडा के बाद अब अमेरिका में भी मंकीपाक्स के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि किसी भी देश में इस बीमारी का एक मामला भी खतरनाक माना जाएगा। मंकीपाक्स जानवरों से फैलने वाली बीमारी है। यह जंगली जानवरों में होता है, लेकिन घर में आने-जाने वाले जानवर मनुष्य तक इस वायरस को पहुंचा सकते हैं। स्वच्छता और सावधानी ही इससे बचाव का एकमात्र उपाय है। सामान्य अवस्था में इस बीमारी से संक्रमित व्यक्ति एक हफ्ते में ठीक हो जाते हैं।
सदन जी, पटना</strong>