उद्योग एवं वाणिज्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति का मसौदा तैयार करने का आश्वासन लोकसभा में दिया है। इसमें कई आकर्षक प्रावधानों की बात कही गई है। इस नीति से खुदरा व्यापार के क्षेत्र में अनुकूल माहौल बनने में मदद मिलेगी। इसमें बीमा योजना को लागू करने पर विचार किया जा रहा है, जो चोरी, दुर्घटना या प्राकृतिक आपदाओं से कारोबारियों की रक्षा करेगी। व्यापारियों को कम लागत पर ऋण उपलब्ध कराना और डिजिटल समावेशन को भी बढ़ावा देने की बात कही गई है। इस नीति में लाइसेंस की प्रक्रिया का सरलीकरण होगा और ई-कामर्स कंपनियों से प्रतिस्पर्धा करने में खुदरा कारोबारियों को मदद मिलेगी।
ललित महालकरी, इंदौर</em>