दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी कानून-व्यवस्था को लेकर घिरी प्रतीत हो रही है। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल कहते हैं कि आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार से दूर तक कोई वास्ता नही है। सत्येंद्र जैन को बचाने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया मैदान में कूद पड़े।
प्रवर्तन निदेशालय करोड़ों रुपए की संपत्तियों को सील कर चुका है। पंजाब में सरकार बनने के बाद कमीशनखोरी में एक मंत्री को बर्खास्त किए जाने के बाद केजरीवाल और भगवंत मान की खूब प्रशंसा हुई। मगर पंजाब में गायक मुसेवाला की हत्या से लगता है कि अपराधी पंजाब में फिर सक्रिय हो गए हैं।
पंजाब और दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार बनाने के बाद देश के अन्य राज्यों में पैठ बनाना चाहती है। आम आदमी का मिशन देश फतह करना है। मगर पार्टी की साख बरकरार रखने के लिए खुद पर शासन फिर अनुशासन की जीवन-शैली अपनानी पड़ेगी।
कांतिलाल मांडोत, सूरत
सियासत ठीक नहीं
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या आधुनिक हथियारों से होना, जिसमें कनाडा और आस्ट्रेलिया के शातिर बदमाश का शामिल होना यह दर्शाता है कि यह हत्या सुनियोजित थी। दरअसल, पुलिस का निकम्मापन, बदमाशों से सांठगांठ और जल्दबाजी में सुरक्षा हटाना आदि कारणों से हत्या आसानी से की गई। संपादकीय ‘हत्या और सवाल’ में भी स्पष्ट है कि मूसेवाला की हत्या पंजाब में पुन: अराजकता की दस्तक की ओर इशारा है।
सीबीआइ और एनआइए को जांच में शामिल करने तथा न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा हो चुकी है। अब इसे सियासी मुद्दा न बनाएं, बल्कि इसकी वास्तविक जांच कर हत्यारों को शीघ्र गिरफ्त में लिया जाए।
बीएल शर्मा ‘अकिंचन’, उज्जैन