हाल ही में गुजरात में मोरबी पुल के दर्दनाक हादसे में 130 से भी ज्यादा लोग मारे गए और कई हताहत हुए। इस तरह की घटनाओं को एक प्रदेश की घटना मानकर दुख जता दिया जाता है, पर पुल पूरे देश में हैं। इसलिए सबको पूरी तरह दुरुस्त करना वक्त की जरूरत है।
इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की सरकार ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए अपने प्रदेश के सभी पुलों की सुरक्षा की जांच का आदेश दिया है। राज्य में इस समय करीब 2800 पुल और फ्लाइओवर हैं। निर्माणाधीन और अन्य पुलों की संख्या और अधिक है। सरकार बनने के बाद सभी पार्टियां अपने नागरिकों की सुरक्षा के प्रति उदासीन हो जाती हैं, जबकि उन्हें इस तरह की घटनाओं से सबक लेते हुए अपने-अपने प्रदेशों में निगरानी और चौकसी बढ़ानी चाहिए, ताकि ऐसी दुर्घटना दुबारा न हो।
- पुनीत अरोड़ा, मेरठ</strong>