आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी चुनाव में महिलाओं को तवज्जो देते हुए कुल ढाई सौ में से एक सौ अड़तीस सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा है। पर लोकतंत्र की बात करने वाली आम आदमी पार्टी पर टिकट के बदले नोट लेने के गंभीर आरोप लग रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है। टिकट बेचने के मामले में कुछ लोगों से पूछताछ भी हुई है। पार्टी लगातार लोगों से अपील कर रही है कि कृपया टिकट खरीदने वाली बातों पर भरोसा न करें। इस गर्मागर्मी के माहौल में जनता किस पर भरोसा करेगी यह बेहद महत्त्वपूर्ण होगा।
- ऋषिता नंदन, दिल्ली</strong>