रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) को मई 2025 में RIL में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) बनाया था। अब कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए बताया है कि अनंत को सालाना कितनी सैलरी मिलेगी। कंपनी ने बताया कि उनकी सैलरी में हर साल कितनी बढ़ोतरी होगी, यह कंपनी की HRNR कमेटी तय करेगी।

अनंत अंबानी को कितनी सैलरी मिलेगी?

एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, अनंत अंबानी को आरआईएल से सालाना 10-20 करोड़ रुपये का वेतन और कंपनी के मुनाफे पर कमीशन सहित कई भत्ते दिए जाएंगे।

अनंत अंबानी को सैलरी के अलावा मिलेंगे ये बेनिफिट

अनंत अंबानी को सैलरी के अलावा रहने के लिए घर या हाउस रेंट अलाउंस, घर के रख-रखाव का खर्च, इलेक्ट्रिसिटी, पानी, गैस जैसी चीजों का भुगतान, फर्निशिंग और मरम्मत का खर्चा, परिवार के साथ यात्रा करने का खर्च दिया जाएगा। कम निवेश में जबरदस्त कमाई कराएगा कैटरिंग बिजनेस!

एक्सचेंज फाइलिंग में यह भी बताया गया कि रिलायंस के सभी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर्स को मिलाकर कंपनी हर साल कुल मिलाकर अपने नेट प्रॉफिट का केवल 1% ही सैलरी और भत्तों के रूप में दे सकती है।

कितने पढ़ें-लिखे हैं मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत?

मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी की स्कूलिंग मुंबई से ही हुई है। उन्होंने मुंबई के Dhirubhai Ambani International School से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है। उन्होंने अपना ग्रेजुएशन Brown University, USA से किया है। यहां से उन्होंने इकोनॉमिक्स में डिग्री हासिल की। सरकार दे रही 50 लाख का लोन

अगली पीढ़ी संभाल रही है ये जिम्मेदारियां

रिलायंस के उत्तराधिकार की योजना के तहत तीनों अंबानी बच्चों (आकाश, ईशा और अनंत) को अलग-अलग बिजनेस यूनिट्स की जिम्मेदारी दी गई है। इसमें आकाश अंबानी की बात करें तो वे जियो इंफोकॉम के चेयरमैन हैं। ईशा अंबानी रिलायंस रिटेल और ई-कॉमर्स की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वहीं, मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ऊर्जा और केमिकल बिजनेस में अहम भूमिका निभा रहे हैं।