Who is Megan Kerrigan Byron: मेगन केरिगन बायरन जो एक अनुभवी शिक्षिका और दो बच्चों की मां हैं, अचानक इंटरनेट पर सुर्खियों में आ गई हैं। इसकी वजह बना है कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट का एक वायरल वीडियो। इस वीडियो में उनके पति और सिनसिनाटी स्थित टेक कंपनी Astronomer के सीईओ एंडी बायरन हैं जो अपनी ही कंपनी की HR हेड के साथ कैमरे में कैद हो गए।
वायरल किस और वीडियो से आया तूफान
आपको बता दें कि यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब बोस्टन के जिलेट स्टेडियम में चल रहे Coldplay के एक कॉन्सर्ट में एंडी बायरन को कंपनी की HR Head क्रिस्टिन कैबोट के साथ वेन्यू पर Kiss Cam पर पकड़ा गया। जैसे ही फ्रंटमैन क्रिस मार्टिन ने इस जोड़ी की ओर ध्यान आकर्षित किया और कहा, ‘Oh look at these two (ओह, इन दोनों को देखों)।’ इसके बाद दर्शकों ने तुरंत इन दोनों के रिश्ते पर सवाल उठाए क्योंकि बायरन शादीशुदा हैं और सबको इस बारे में पता है।
आपको बता दें कि मेगन अपने पति और दो बच्चों के साथ न्यू यॉर्क में रहती हैं। और मैसाचुसेट्स के वॉर्सेस्टर में बने बैनक्रॉफ्ट स्कूल में काम करती हैं। फिलहल वह Hope Graham Program के लिए लोअर स्कूल और एडमिशन के एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं जो लैंग्वेज के आधार पर पढ़ाई करने वाले छात्रों को सपोर्ट करता है।
सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रिया और सपोर्ट
हालांकि, मेगन आमतौर पर ऑनलाइन कम रहती हैं लेकिन एक वायरल वीडियो ने जाहिर तौर पर उनकी जिंदगी पर तूफान ला दिया है और अचानक ही वह दुनियाभर के लोगों की चर्चा का विषय बन गई हैं। कई सारे सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी फेसबुक पोस्ट को उनके सपोर्ट में मैसेजेज से भर दिया है खासतौर पर जिन फोटोज में वह अपने परिवार और बच्चों के साथ हैं।
अटकलों को और हवा देते हुए, कुछ ऑनलाइन जासूसों ने देखा कि मेगन ने सोशल प्लेटफॉर्म पर अपने नाम से “बायरन” हटा दिया है। इस छोटे से कदम से ही एंडी के साथ उनकी शादी की मौजूदा स्थिति पर सवाल उठने लगे हैं।
एंडी बायरन ने नहीं दी अभी तक कोई प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि एंडी बायरन ने अभी तक इस मामले पर सार्वजनिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन यूजर्स, इंटरनेट पर वायरल इस कॉन्सर्ट क्लिप के हर फ्रेम को बारीकी से देख रहे हैं। इस स्कैंडल ने ना केवल वर्कप्लेस पर रिलेशनशिप को लेकर कुछ नैतिक सवाल खड़े कर दिए हैं बल्कि अभी तक प्राइवेट और लो प्रोफाइल रहने वालीं मेगन को भी एक तरह से जबरन लोगों के बीच गॉसिप का मुद्दा बना दिया है।
बात करें प्रोफेशनल फ्रंट की तो एंडी बायरन ने दो सालों से ज्यादा समय तक Astronomer को लीड किया है। उनके टेक करियर में Fuze, Cybereason, Lacework, and BMC सॉफ्टवेयर की लीडरशिप में उनकी भूमिकाएं शामिल हैं।
परिवार और पढ़ाई पर मेगन का ध्यान
वहीं बात करें मेगन की तो उनका ध्यान अपने एजुकेशन करियर और परिवार पर रहा है। उनका नाम आज इंटरनेट पर छाया हुआ है लेकिन इसकी वजह भी वह खुद नहीं हैं।