व़ॉट्सऐप पर मेसेज करने के अलावा अब आप जल्दी ही लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। मेसेजिंग ऐप ने पेमेंट सर्विस शुरू करने के बाद लोन देने की सुविधा लॉन्च करने की भी बात कही है। मेसेजिंग ऐप का कहना है कि वह खुद बैंकिंग बिजनेस में नहीं उतर सकता है। इसलिए बैंकों से साझेदारी करके वह इस काम को करेगा। बता दें कि वॉट्सऐप के पेमेंट सर्विस शुरू करने के प्रस्ताव को भी अब तक केंद्र सरकार की ओर से मंजूरी नहीं मिल सकी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले महीने कंपनी ने जो मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन सौंपा है, उसमें यह बात कही गई है। वॉट्सऐप के रेगुलेटरी डॉक्युमेंट्स में यह बात की गई है, जो बिजनेस इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म टॉफलर के जरिए सामने आए हैं।

बता दें कि वॉट्सऐप को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में सरकार की ओर से उसके पेमेंट बिजनेस शुरू करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है। वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी फेसबुक ने हाल ही में देश के दिग्गज रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस जियो में 43,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। माना जा रहा है कि इसके जरिए एक तरफ रिलायंस को अपना कर्ज उतारने में मदद मिलेगी तो दूसरी तरफ फेसबुक भारत के रिटेल बिजनेस और पेमेंट सर्विसेज के कारोबार में एंट्री कर पाएगा। फिलहाल रिलायंस रिटेल और वॉट्सऐप ने साथ मिलकर काम करना भी शुरू कर दिया है।

सूत्रों के मुताबिक वॉट्सऐप की योजना ऐसे कारोबारियों को लोन देने की है, जो उसके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल पेमेंट्स आदि के लिए करेंगे। फिलहाल उसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की ओर से मंजूरी मिलने का इंतजार है। बता दें कि भारत सरकार और वॉट्सऐप के बीच डेटा लोकलाइजेशन को लेकर भी विवाद रहा है और फिलहाल यह मामला सुप्रीम कोर्ट में है। गौरतलब है कि वॉट्सऐप की पेरेंट फेसबुक लंबे समय से यह कहती रही है कि भारत में काफी संभावनाएं हैं और यह भविष्य का बाजार है।

किराने के सामान और बिल के लिए लोन देगा अमेजॉन: इस बीच एक खबर यह भी है कि अमेजॉन इंडिया भारत में किराने का सामान खरीदने और बिल भरने के लिए कर्ज देने की सुविधा पर विचार कर रहा है। लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट झेल रहे तमाम भारतीयों के लिए यह एक अहम सुविधा हो सकती है। आमतौर पर ऐसी सुविधा ई-कॉमर्स कंपनियों की ओर से किसी बड़े प्रॉडक्ट की खरीद पर दी जाती रही है। फिलहाल अमेजॉन ने बेंगलुरु में ‘Amazon Pay Later’ की सुविधा को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?