Western Railway Bandra Terminus-Lalkuan Weekly SF Express Booking open: यात्रियों की बढ़ती संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे ने एक नई वीकली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सर्विस का ऐलान किया है। बांद्रा टर्मिनस और लालकुआं के बीच चलने वाली नई वीकली सुपरफास्ट ट्रेन का नंबर 22543/44 रखा गया है। इस ट्रेन को स्पेशल सर्विस के तहत स्पेशल किराए के साथ शुरू किया गया है ताकि यात्रियों को ट्रैवल करने के लिए किफायती ऑप्शन मिल सके।

गाड़ी संख्या 22543 (बांद्रा टर्मिनस-लालकुआं) की बुकिंग आज यानी 18 अक्टूबर 2024 से सभी PRS काउंटर और IRCTC की वेबसाइट पर शुरू हो गई है।

दिवाली और छठ पूजा पर उत्तर रेलवे चला रहा 2950 स्पेशल ट्रेन, कन्फर्म टिकट के चांस बढ़े, चेक करें पूरी डिटेल

ट्रेन डिटेल

गाड़ी संख्या 22543 (बांद्रा टर्मिनस से लालकुआं) को 22 अक्टूबर 2024 को चलाया जाएगा। यह ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से सुबह 11 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 1 बजकर 15 मिनट पर लालकुआं पहुंच जाएगी।

वहीं ट्रेन नंबर 22544 (लालकुआं से बांद्रा टर्मिनस) की सर्विस 21 नवंबर 2024 से शुरू होगी। यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 45 मिनट पर लालकुआं से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी।

दिवाली पर कन्फर्म टिकट की नो टेंशन! रेलवे ने अब इस रूट पर किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, जानें स्टॉपेज, टाइमिंग, शेड्यूल

स्टॉपेज

यह ट्रेन दोनों तरफ की यात्रा के दौरान बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा जंक्शन, हज़रत निज़ामुद्दीन, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर आर रुद्रपुर शहर में रुकेगी।

ट्रेन कंपोजिशन

इस ट्रेन में रेलवे ने ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से कई अलग-अलग कोच लगाए हैं। इनमें AC 2-Tier, AC 3-Tier, AC 3-Tier (इकोनॉमी), स्लीपर क्लास और जनरल सेकंड क्लास कोच शामिल हैं।

यात्री आज यानी 18 अक्टूबर 2024 से सभी पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) काउंटर्स और IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक किया जा सकता है।

भारतीय रेलवे के अलग-अलग ज़ोन लगातार फेस्टिव सीजन के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहे हैं। देशभर में अलग-अलग रूट्स पर खासतौर पर यूपी-बिहार के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। अब साउथ वेस्टर्न रेलवे (SWR) ने दिवाली पर यात्रियों की बढ़ने वाली संख्या को देखते हुए बेंगलुरु और कालाबुर्गी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये रेलगाड़ियां चुनिंदा तारीखों पर चलेंगी ताकि फेस्टिव सीजन पर छुट्टियों में यात्रियों को अतिरिक्त सीटें उपलब्ध कराई जा सकें। यहां पढ़ें पूरी खबर…