यूपी में राज कर रही योगी सरकार ने आज अपना 9वां बजट पेश कर दिया है। योगी सरकार के 9वें बजट में रोजगार, उद्योग व गरीब उत्थान पर फोकस रहा। योगी सरकर के बजट में नए एक्सप्रेसवे की घोषणा, किसानों व महिला कल्याण के लिए कई बड़ी योजनाओं का ऐलान किया गया। इसके अलावा जीरो पॉवर्टी योजना की भी घोषणा हुई। यूपी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज (20 फरवरी 2025) सुबह 11 बजे विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। यह बजट खासतौर पर युवा, किसानों और इंफ्रास्ट्रक्चर पर केंद्रित रहा। यूपी बजट से जुड़ी हर अपडेट पढ़ें यहां..

Live Updates
14:18 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट पर योगी

वित्त वर्ष 2025-26 का बजट सनातन दर्शन के अनुरूप गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के उत्थान को समर्पित है- योगी आदित्यनाथ</p>

14:17 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वंचितों को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण के अनुरूप

उत्तर प्रदेश का बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वंचितों को प्राथमिकता देने के दृष्टिकोण के अनुरूप है: आदित्यनाथ ।

13:42 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates:बजट पर योगी

बजट के लिए वित्त मंत्री का धन्यवाद

ये बजट डबल इंजन की सरकार की प्रतिबद्धता

13:39 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: 92000 नई नौकरियां

यूपी बजट में बहुत बड़ी ऐलान, योगी ने कहा राज्य में आएंगी 92000 नई नौकरियां

13:39 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट पर सीएम योगी

बजट युवाओं और महिलाओं को समर्पित- योगी

13:38 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: किसानों के हित में बजट-योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी का बजट किसानों के हित में। चार नए एक्सप्रेसवे बनेंगे।

13:35 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: टैक्स कलेक्शन में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा

वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘ भारतीय रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार, सभी राज्यों के बीच कर प्राप्तियों (Tax Collection) में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी देश में सबसे अधिक है, जो मजबूत वित्तीय प्रबंधन को दर्शाता है।’’

13:18 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट भाषण में महाकुंभ का जिक्र

वित्त मंत्री ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब तथा स्मार्ट क्लासेज की स्थापना पर काम किया जा रहा है । खन्ना ने अपने संबोधन की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में हुए विकास का उल्लेख करते हुए महाकुंभ का भी जिक्र किया।

12:24 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: 8 लाख 8 हजार 736 करोड़ का बजट

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने राज्य विधानसभा में आज वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 8,08,736 करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जो चालू वित्त वर्ष 2024-25 के बजट से 9.8 प्रतिशत अधिक है।

12:19 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: ‘टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रान्सलेशन पार्क’ की स्थापना

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में 22 प्रतिशत राशि अवस्थापना विकास के लिए, शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत, कृषि व संबद्ध सेवाओं के लिए 11 प्रतिशत, चिकित्सकीय एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए छह प्रतिशत, सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों के लिए चार प्रतिशत राशि आवंटित की गई है। उन्होंने प्रदेश को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का केंद्र बनाने के लिए ‘आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स सिटी’ की स्थापना और साईबर सुरक्षा के लिए ‘टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रान्सलेशन पार्क’ की स्थापना की नई योजनाओं की भी घोषणा की।

12:13 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: जनउपयोगी मंदिरों के जीर्णोद्वार के लिए 30 करोड़

जनउपयोगी मंदिरों के जीर्णाोद्वार के लिए 30 करोड़ रुपये

मथुरा-वृन्दावन कॉरिडॉन के लिए 100 करोड़ रुपये, मंदिर निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये

अयोध्या में पर्यटन विकास के लिए 150 करोड़ रुपये

चित्रकूट पर्यटन विकास के लिए 100 करोड़ रुपये

मथुरा में पर्यटन विकास के लिए 125 करोड़ रुपये

12:10 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिए 400 करोड़

रानी लक्ष्मीबाई स्कूटी योजना के लिए 400 करोड़ प्रस्तावित

विध्यांचल विश्वविद्यालय के लिए 50 करोड़

राजकीय पॉलिटेक्निक के लिए 100 करोड़

AI योजना के लिए 1 करोड़

पॉलिटेक्निक स्मार्ट क्लास रूम के लिए 10 करोड़

12:03 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: मथुरा-वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए 100 करोड़

मत्स्य संपदा योजना के लिए 195 करोड़

22 नए प्राथमिक स्कूलों के लिए 25करोड़

पीएम श्री योजना के लिए 300 करोड़

मथुरा-वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए 100 करोड़

12:00 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: NCR की तर्ज पर SCR का गठन

स्टेट कैपिटल रीजन में 6 जिले

लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, उन्नाव, रायबरेली और बाराबंकी

11:59 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: क़षि के लिए ऐलान

कृषि विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों के लिए बजट

गावों में डिजिटल लाइब्रेरी के लिए 454 करोड़

गांव में नए स्टेडियम के लिए 125 करोड़

स्वच्छ भारत मिशन के लिए 425 करोेड़

पीएम आवास योजना के लिए 4848 करोड़ रुपये

11:52 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट की बड़ी बातें

IT सिस्टम के लिए व्यवस्था प्रस्तावित

चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए 6 प्रतिशत बजट

AI सिटी की स्थापना की योजना

ICT लैब और स्मार्ट सिटी की योजना

सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की योजना

हर नगर निकाय के लिए 2.5 करोड़

जल विद्युत परियोजना के लिए 3953 करोड़

कोल इंडिया के साथ करार-जालौन में 500 मेगावाट की सौर परियोजना

58 नगर निकायों को विकसित किया जाएगा

11:50 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: हर नगर निकाय को ढाई करोड़

हर नगर निकाय के लिए 2.5 करोड़ रुपये का बजट

11:49 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: कुटीर उद्योग पर सरकार का फोकस

PM मित्र टेक्स्टाइल के लिए

वस्त्र गारमेंटिंग योजना के लिए 150 करोड़

हथकरघा उद्योग में सबसे ज्यादा रोजगार

अटल बिहारी वाजपेयी पावरलूम के लिए 400 करोड़

11:44 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: एक्सप्रेस-वे के लिए 900 करोड़ रुपये

आगरा एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे से लिंक

गंगा एक्सप्रेस-वे का विस्तार हरिद्वार तक

गंगा एक्सप्रेस-वे को जोड़ने के लिए 50 करोड़ का बजट

डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए 461 करोड़ का बजट

लखनऊ में AI सिटी बनाने के लिए 5 करोड़

साइबर सुरक्षा के लिए 3 करोड़

11:41 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: 3 शहरों को सरकार का तोहफा

3 शहरों को सरकार का तोहफा

राजकीय औषधि कॉलेज बनेंगे

2025 में पूरा होगा गुरु गोरक्षनाथ आयुष विश्वविद्यालय

अयोध्या में पूरा होगा राजकीय महाविद्यालय

वाराणसी में राजकय होम्पोयपैथी मैडिक कॉलेज

11:33 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट में शिक्षा पर जोर

हायर एजुकेशन से छात्राओं को लाभ मिलेगा

शिक्षा के लिए 13 प्रतिशत बजट

बलिया, बलरामपुर को बड़ा तोहफा- राजकीय मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान

साइबर सिक्यॉरिटी में नई पहल-

AI सिटी की स्थापना का ऐलान

टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क की स्थापना का ऐलान

11:24 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: प्रति व्यक्ति आय बढ़ी

यूपी में प्रति व्यक्ति आय 93 हजार रुपये से ज्यादा

स्कूलों में स्मार्ट क्लास बन रही

2 लाख से ज्यादा महिलाएं बनी लखपति दीदी

पात्रता के आधार पर मेधावी छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

वित्तीय वर्ष 25-26 में छात्रों को टैबलेट बांटेगी योगी सरकार

11:19 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट का आकार 8 लाख 8 हजार 636 करोड़

बजट का आकार 8 लाख 8 हजार 636 करोड़ रुपये

यूपी के प्रोडक्ट विदेश पहुंच रहे

"बजट में समाज के हर वर्ग- गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, महिला, युवा और आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया गया है। सही मायने में यह जनहित का बजट है।"

11:15 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates:गरीबों का जीवन पूरा उठाया

वित्त मंत्री का बजट भाषण-

प्रदेश का राजकोषीय घाटा बढ़ने नहीं दिया

हमने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को दोगुना कर दिया

गरीबों का जीवन पूरा उठाया

11:14 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: यूपी का मेगा बजट

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पढ़ी रामचरित मानस की चौपाई,

कहा- 1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने का मकसद

चिकित्सा क्षेत्र में विकास किया है

निवेश को आकर्षित कर रहे हैं

11:10 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: राज्य में व्यापार करने के लिए अनुकूल वातावरण

वित्त मंत्री ने कहा कि निवेशक यूपी में आ रहे हैं और राज्य में व्यापार करने के लिए अनुकूल वातावरण बना। व्यय की गुणवत्ता में व्यापक सुधार हुआ है।

11:07 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शुरु किया बजट भाषण

यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने शुरु किया बजट भाषण। महाकुंभ के बारे में अभी कर रहे बातचीत

10:51 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: यूपी बजट में किन सेक्टर पर हो सकता है फोकस

-आउटसोर्स कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद

-आठवें वेतन आयोग का गठन के ऐलान के बाद राज्य वेतन समिति की घोषणा

-गन्ना किसानों के लिए तय हुए 370 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से तय होगी रकम

-खाद, बीज, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम और कम्युनिटी सेंटर

10:43 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: बजट के बाद अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस

यूपी बजट पेश होने के बाद समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। दोपहर 2:00 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता होगी। अखिलेश यादव बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देंगे।

10:36 (IST) 20 Feb 2025
UP Budget 2025-26 LIVE Updates: वित्त मंत्री ने बताया ऐतिहासिक बजट

बजट से पहले यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने मंदिर में पूजा-अर्चना की। घर से निकलते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि आज का बजट ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार सबके विकास के लिए काम कर रही है।'