भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने कहा कि वह कॉल ड्राप और ग्राहकों को मुआवजा देने के बारे में अपनी सिफारिशें अगले महीने के पहले पखवाड़े तक पेश करेगा।

ट्राई इस बारे में एक परामर्श पत्र पहले ही जारी कर चुका है। ट्राई के चेयरमैन आर एस शर्मा ने कहा कि हमने कंपनियों से अपनी टिप्पणी 21 सितंबर तक और जवाबी टिप्पणी 28 सितंबर तक देने को कहा है।

इसके बाद खुली परिचर्चा होगी। मुझे लगता है कि 10-15 अक्टूबर तक हम इस बारे में अपनी सिफारिशें दे देंगे। गौरतलब है कि नियामक ने इस समस्या के बारे में दूरसंचार कंपनियों के सीईओ से बैठक की थी।

शर्मा ने कहा कि 15 दिन बाद दिल्ली और मुंबई में परीक्षण किया जाएगा कि कंपनियों की सेवाओं में कोई सुधार है या नहीं। अगर हालात में सुधार नहीं हुआ तो नियामक समस्या के समाधान के लिए कदम उठाएगा।