अक्सर देखा जाता है कि हम जब भी भारतीय सामान खरीदने जाते हैं तो विदेशी ब्रांड्स को भारतीय ब्रांड्स के मुकाबले कहीं अधिक महत्व देते हैं। ऐसा ही कुछ अब टीआरए की ब्रांड ट्रस्ट रिपोर्ट 2022 में दिख रहा है जिसमें भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड के बारे में बताया गया है। टीआरए की सालाना रिपोर्ट के आधार पर अमेरिकी कंपनी डेल (Dell) लगातार तीसरे साल भारत का सबसे विश्वसनीय ब्रांड है जबकि इस लिस्ट में टॉप 10 में केवल दो भारतीय ब्रांड के नाम ही शामिल है।

LIC देश का सबसे भरोसेमंद भारतीय ब्रांड: यदि टॉप 10 ब्रांड की में से 8 विदेशी और दो भारतीय ब्रांड ने अपनी जगह बनाई। एलआईसी देश का छठवां सबसे भरोसेमंद ब्रांड रहा है जबकि टाटा ग्रुप का ब्रांड टाइटन आठवें स्थान पर लिस्ट में शामिल हुआ।

टॉप 10 ब्रांड्स: टीआरए की लिस्ट के मुताबिक देश के सबसे विश्वसनीय ब्रंडास में पहले नंबर पर डेल (Dell), दूसरे नंबर पर एमआई (MI), तीसरे नंबर पर सैमसंग मोबाइल (Samsung Mobiles), चौथे नंबर पर एलजी टेलीविजन (LG Television), पांचवें स्थान पर अमेजन (Amazon), छठे नंबर पर एलआईसी (LIC), सातवें नंबर पर बीएमडब्ल्यू (BMW) और आठवें नंबर पर टाइटन (Titan), नौवें नंबर पर लेनोवो (Lenovo) और सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (Samsung Electronics) का नाम शामिल है।

सबसे ज्यादा टाटा पर भरोसा: टीआरए रिसर्च के सीईओ एन चंद्रमौली के मुताबिक इस साल की रिपोर्ट में कुछ समूहों के ब्रांड्स ने काफी बड़ी बढ़त हासिल की है इस लिस्ट में टाटा ग्रुप के सबसे अधिक 36 ब्रांड शामिल हुए हैं इसके बाद गोदरेज समूह के 9 ब्रांड, जबकि अमूल, एलजी, सैमसंग, एम&एम और सैमसंग के आठ-आठ ब्रांड और मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के सात ब्रांड्स इस लिस्ट का हिस्सा है।

इन ब्रांड्स पर घटा भरोसा: भारत के सबसे विश्वसनीय ब्रांड के लिस्ट में सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (हिन्दी) को चार स्थान के नुकसान के साथ 11वें स्थान पर स्थान पर आ गया है, सैमसंग टेलीविजन सात स्थानों के नुकसान के साथ 16 वें नंबर पर, चीनी मोबाइल कंपनी वीवो आठ स्थान के नुकसान के साथ 18 वें नंबर, एलजी रेफ्रिजरेटर पांच स्थान नुकसान के साथ 19 वें नंबर पर जबकि मारुति सुजुकी को इस लिस्ट में बारह स्थान खिसककर 20 वें स्थान पर आ गया है।