Top Richest Candidates in Delhi Election 2025: देश की राजधानी दिल्ली के दिल में क्या है, यह फिलहाल EVM मशीन में बंद हो गया है। 8 फरवरी (शनिवार) को काउंटिंग होगी और पता चल जाएगा कि दिल्ली की जनता ने किसे अपना नेता चुना है। आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने जोरशोर से चुनाव प्रचार किया है और इस बार दिल्ली का चुनाव बेहद कड़ा माना जा रहा है। 70 विधानसभा सीट वाली राजधानी दिल्ली में कुल 699 उम्मीदवारों ने दांव आजमाया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को जीतने के लिए आम आदमी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। लगातार तीसरी बार सत्ता में आने को उत्सुक AAP को इस बार केंद्र में राज कर रही बीजेपी से कड़ी टक्कर मिल रही है जो 25 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की हील ही में आई एक रिपोर्ट में इस बार चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की वित्तीय जानकारी दी है जो पिछले 2020 में हुए चुनाव की तुलना में खूब बढ़ गई है।

Most Powerful Countries: दुनिया के 10 सबसे शक्तिशाली देश कौन से हैं? जानें भारत किस नंबर पर

इस बार दिल्ली के चुनाव में अकूत संपत्ति वाले अमीर उम्मीदवारों की कमी नहीं है और कई अरबपति दिल्ली विधानसभा चुमाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस सभी पार्टियों में इन पैसे वाले रसूखदार कैंडिडेट हैं।

ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 के चुनाव में 50 करोड़ से ज्यादा नेट वर्थ वाले उम्मीदवारों की संख्या में इजाफा हुआ है। और इस साल 23 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 50 करोड़ रुपये से ज्यादा है जबकि 2020 में 13 ही उम्मीदवार ऐसे थे।

Investment Planning: रिटायरमेंट के लिए बनाना है बड़ा पैसा तो जान लें कहां करें निवेश, SIP या सरकारी स्कीम में क्या है बेहतर ऑप्शन

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में सबसे रईस उम्मीदवार

सबसे रईस उम्मीदवारों की कैटेगिरी में भारतीय जनता पार्टी सबसे आगे है। बीजेपी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सबसे ज्यादा 22.90 करोड़ रुपये, कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 14.41 करोड़ रुपये है। वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 11.70 करोड़ रुपये है।

ADR की रिपोर्ट में 5 सबसे अमीर अरबपति उम्मीदवारों के नाम का खुलासा भी किया गया है जिसकी दौलत 100 करोड़ रुपये से ज्यादा है। आपको बताते हैं, दिल्ली विधानसभ चुनाव 2025 में चुनाव लड़ रहे टॉप-5 सबसे अमीर उम्मीदवारों के बारे में…

रैंकनामजिलाविधानसभा सीटसंपत्ति (नेट वर्थ)पार्टी
1.करनैल सिंहनॉर्थशकूरबस्ती2,59,67,36,090 रुपये (259 करोड़ रुपये)बीजेपी
2.मनजिंदर सिंह सिरसावेस्टराजौरी गार्डन2,48,85,52,444 रुपये (248 करोड़ रुपये)बीजेपी
3.गुरुचरण सिंह (राजू)ईस्टकृष्णा नगर1,30,90,52,000 रुपये (130 करोड़ रुपये)कांग्रेस
4.प्रवेश साहिब सिंहनई दिल्लीनई दिल्ली1,15,63,83,180 रुपये (115 करोड़ रुपये)बीजेपी
5.ए धनवती चंदेलावेस्टराजौरी गार्डन1,09,90,05,522 रुपये (109 करोड़ रुपये)AAP
दिल्ली के सबसे रईस उम्मीदवार

शकूरबस्ती से आप के वरिष्ठ नेता और मौजूदा विधायक सत्येंद्र जैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी के करनैल सिंह दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 के सबसे अमीर उम्मीदवार हैं।

दूसरे नंबर पर राजौरी गार्डन से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनजिंदर सिंह सिरसा हैं जो AAP के इकलौती अरबपति उम्मीदवार धनवती चंदेला के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

इसके अलावा नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश साहिब सिंह वर्मा भी दिल्ली के 5 सबसे अमीर उम्मीदवारों में शामिल हैं। प्रवेश वर्मा आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं बात करें कांग्रेस के पास भी एकमात्र अरबपति उम्मीदवार गुरुचरण सिंह राजू हैं जो कृष्णा नगर सीट से मौजूदा विधायक एस.के. बग्गा के खिलाफ ताल ठोंक रहे हैं।