पावर सेक्‍टर में गौतम अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर ग्रीन एनर्जी सेक्‍टर में तेजी से निवेश कर रहा है और 2030 तक ग्रीन एनर्जी में 70 अरब डॉलर के निवेश का प्‍लान है। अडानी ग्रुप इस सेक्‍टर में गीगा फैक्‍ट्री भी बनाएगा और अभी हाल ही में तीन और कंपनियों को अपने फर्म के साथ जोड़ा है। ऐसे में ReNew पावर कंपनी ने इस सेक्‍टर में टॉप कंपनियों को टक्‍कर देने के लिए 30 हजार करोड़ रुपये निवेश की योजना बनाई है।

गौरतलब है कि इस सेक्‍टर में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्‍ट्रीज भी 75 अरब डॉलर 2030 तक निवेश करेगा। ग्रीन एनर्जी कंपनी रीन्यू पावर के अध्यक्ष सुमंत सिन्हा ने कहा कि अपनी सौर और पवन ऊर्जा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए अगले दो वर्षों में 30,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है। कंपनी के सीईओ का कहना है कि हमारे पास 5,000 MW का प्रोजेक्‍ट है, जिसपर काम हो रहा है। उन्‍होने कहा कि कंपनी के पास अभी कई और टेंडर है।

कंपनी के सीईओ ने कहा कि 30,000 करोड़ रुपये का निवेश अगले दो साल में सोलर और विंड एनर्जी में निवेश करने का प्‍लान है। ReNew Power कंपनी रीन्‍यू एनर्जी ग्‍लोबल पिक फर्म की सहायक कंपनी है और यह विश्व स्तर पर सबसे बड़े सोलर ऊर्जा स्वतंत्र बिजली उत्पादकों (आईपीपी) में से एक है। वर्तमान में कंपनी के पास 13.2 गीगाबाइट उत्‍पादन की क्षमता है।

ग्रीन सेक्‍टर में कंपनी का प्‍लान है कि आने वाले दिनों में ग्रीन हाइड्रोजन ईंधन का भी उत्‍पादन करने का है। बता दें कि पिछले साल स्‍वतंत्रता दिवस में पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि अपने जलवायु टारगेट को पूरा करने और भारत को हरित हाइड्रोजन हब बनाने में सरकार की सहायता करने के लिए राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन शुरू किया जाएगा।

केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने सितंबर में कहा था कि मिशन दस्तावेज को अंतिम रूप दिया जा रहा है और अगले 1-2 महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। सीईओ ने कहा कि ने हाल ही में कहा था कि सरकार को हरित हाइड्रोजन निर्माण को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग देशों से मदद की आवश्‍यकता होगी।