Stock Market Today: आज यानी 1 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में मिली जुली शुरुआत हुई। सेंसेक्स 94 अंक की गिरावट के साथ 80,173.24 अंक के आस-पास खुला। वही, निफ्टी 9 अंक की तेजी के साथ 24,620.55 अंक के आस-पास खुला।  

घरेलू बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के ब्याज दर पर निर्णय से पहले निचले स्तर पर मूल्य आधारित खरीदारी इसकी मुख्य वजह रही।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों का हाल

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से सन फार्मा, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में रहे। बजाज फाइनेंस, इटरनल, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

त्योहारी सीजन में महंगाई से नहीं मिली राहत, कम नहीं होगी आपकी लोन EMI, रेपो रेट 5.5 प्रतिशत पर स्थिर

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहा जबकि जापान का निक्की 225 नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.02 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,327.09 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने 5,761.63 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।