South Central Railway Big Announcement: साउथ सेंट्रल रेलवे ने फेस्टिव सीजन के मौके पर बढ़ने वाली भीड़ के लिए कुछ जरूर कदम उठाए हैं। रेलवे ने चेन्नई-तिरुपति रूट के बीच कई सारी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला किया है। एक्स्ट्रा कोच लगाने से ट्रेनों में अतिरिक्त सीटें क्रिएट होंगी और एक ट्रेन में पहले से ज्यादा यात्री सफर कर सकेंगे। बता दें कि इन ट्रेनों में यह सुविधा 2 से 16 अक्तूबर 2024 के बीच ही मिलेगी। आपको बताते हैं इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट…
किन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच: Train Augmentation Details
जानें किन ट्रेनों की बढ़ाई जाएगी यात्री क्षमता…
- -ट्रेन संख्या 16057: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति सप्तगिरी एक्सप्रेस में एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और एक चेयर कार जोड़ा जाएगा। यह वृद्धि 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक प्रभावी है।
–ट्रेन संख्या 16058: तिरूपति – डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल सप्तगिरी एक्सप्रेस में भी 2 सै 15 अक्टूबर के दौरान एक जनकल सेकेंड क्लास कोच और एक चेयर कार अतिरिक्त जोड़ा जाएगा।
-ट्रेन नंबर 16053: डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस में 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2024 तक एक General Second Class Coach और एक चेयर कार एक्स्ट्रा होगी।
–ट्रेन संख्या 16054: तिरूपति – डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस को 2 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 में भी एक जनरल सेकेंड क्लास कोच और एक एक्स्ट्रा चेयर कार होगी।
-ट्रेन नंबर 22616: कोयंबटूर-तिरुपति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 3 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और एक चेयर कार कोच जोड़ा जाएगा।
-ट्रेन नंबर 22615: तिरूपति-कोयंबटूर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 3 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2024 तक एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और एक चेयर कार के साथ संचालित होगी। ट्रेन नंबर 22617: काटपाडी और जोलारपेट्टई के रास्ते तिरुपति – एसएमवीटी बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस में 4 अक्टूबर से 15 अक्टूबर, 2024 तक एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और एक चेयर कार कोच शामिल होगा।
-ट्रेन नंबर 22618: जोलारपेट्टई और काटपाडी के रास्ते एसएमवीटी बेंगलुरु-तिरुपति सुपरफास्ट एक्सप्रेस में भी 5 अक्टूबर से 16 अक्टूबर, 2024 तक एक सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच और एक चेयर कार कोच जोड़ा जाएगा।