Katra to Srinagar Vande Bharat Train Update: भारतीय रेलवे जल्द ही कटरा से श्रीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। कश्मीरवासियों के साथ-साथ बहुत सारे अन्य लोगों को सीधे कश्मीर की वादियों तक जाने वाली इस ट्रेन का इंतजार है। चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) में बनाई जा रही जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन भारत में रेल ट्रैवल में एक क्रान्तिकारी पहल होगी। लेकिन बहुत सारे लोगों के मन में यह सवाल है कि कटरा से चलकर श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में क्या 5 साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट भी लगेगा?
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन टिकट प्राइस: Katra to Srinagar Vande Bharat Train Ticket Price
उम्मीद है कि जल्द ही भातीय रेलवे द्वारा कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के किराए का चार्ट रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि इस नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को नॉर्दर्न रेलवे (NR) ज़ोन द्वारा ऑपरेट और मेन्टेन किया जा रहा है।
उम्मीद है कि श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर तक का किराया एसी चेयर कार के लिए 1500-1600 रुपये जबकि एग्जिक्युटिव चेयर कार का किराया 2200 से 2500 रुपये के बीच हो सकता है।
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में बच्चे कर पाएंगे फ्री यात्रा: Katra Srinagar Vande Bharat Train Free Travel
ETNOW की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कटरा से श्रीनगर जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में 5 साल से कम उम्र के बच्चे फ्री ट्रैवल कर सकेंगे। एक वरिष्ठ रेलवे अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में इस जानकारी की पुष्टि की गई है। अधिकारी ने कहा, ‘5 साल से कम उम्र के बच्चे फ्री यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, अगर उन्हें सीट चाहिए तो एक पूरा किराया उनसे चार्ज किया जाएगा।’
कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन पैसेंजर कैपेसिटी: Katra to Srinagar Vande Bharat train passenger capacity
आपको बता दें कि जम्मू-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन में 1 एग्जिक्युटिव क्लास और 7 एसी चेयर कार कोच लगाए गए हैं। कटरा से श्रीनगर जाने वाली इस वंदे भारत ट्रेन में कुल 530 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है।
पीएम मोदी का श्रीनगर दौरा स्थगित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 19 अप्रैल को श्रीनगर नहीं जाने वाले हैं, उनके उस कार्यक्रम को पोस्पोन कर दिया गया है। पहले इस दिन पीएम को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखानी थी। बताया जा रहा है कि खराब मौसम की वजह से पीएम के इस कार्यक्रम को कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है। अब किस दिन पीएम मोदी श्रीनगर आएंगे, कब वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई जाएगी, अभी यह स्पष्ट नहीं। पढ़ें पूरी खबर