एसबीआई म्यूचुअल फंड हाउस के सबसे पुराने फंडों में से एक एसबीआई कंजम्पशन ऑपर्च्युनिटीज फंड (SBI Consumption Opportunities Fund) ने 3, 5, 10, 20 और 25 वर्ष जैसी विभिन्न अवधियों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। यह स्कीम जुलाई 1999 में लॉन्च की गई थी। पिछले लगभग 26 वर्षों में इस योजना ने 15.5% का प्रभावशाली वार्षिक रिटर्न दिया है। इसे पहले एसबीआई एफएमसीजी फंड के नाम से जाना जाता था। यह फंड निफ्टी इंडिया कंजम्पशन टीआरआई इंडेक्स (Nifty India Consumption TRI Index) को फॉलो करता है।
इस फंड का उद्देश्य कंज्यूमर गुड्स और सर्विसेज में निवेश करके लॉन्ग टर्म कैपिटल ग्रोथ हासिल करना है। 31 मई 2025 तक, इस फंड का एयूएम 3,028 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
क्या 15 की बजाय 12 साल बाद मिलने लगेगी पूरी पेंशन?
1, 3, 5 और 10 वर्षों में एसबीआई कंजम्पशन ऑपर्च्युनिटीज फंड का प्रदर्शन
एसबीआई कंजम्पशन ऑपर्च्युनिटीज फंड का प्रदर्शन समय के साथ अलग-अलग रहा है, लेकिन लंबी अवधि में इसने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है –
एसबीआई कंजम्पशन ऑपर्च्युनिटीज फंड ने 1 वर्ष में 4.16% का रिटर्न दिया है, जबकि बेंचमार्क 9.23% और कैटेगरी 6.55% है। लेकिन 3 साल और 5 साल में, फंड ने अच्छा प्रदर्शन किया है, बेंचमार्क और सेक्टर कैटेगरी दोनों को क्रमशः 19.21% और 26.38% के CAGR रिटर्न के साथ बेहतर प्रदर्शन किया है। फंड ने 10 वर्षों में 15.88% का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है, जो कि कैटेगरी औसत (14.65%) और बीएसई 500 टीआरआई (14.41%) से बेहतर है।
25 वर्षों में फंड का प्रदर्शन – SIP और एकमुश्त रिटर्न
एसबीआई कंजम्पशन ऑपर्च्युनिटीज फंड ने पिछले 20 वर्षों में 18.25% CAGR और जुलाई 1999 में लॉन्च होने के बाद से 15.50% CAGR दिया है।
– इस रिटर्न दर के साथ, 25 साल पहले फंड में किया गया 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अब 42 लाख रुपये से ज्यादा होगा।
– पिछले 26 वर्षों में थीमैटिक फंड का SIP रिटर्न 18.45% CAGR रहा है। 26 साल पहले शुरू किया गया 1,000 रुपये का SIP अब 57.52 लाख रुपये हो गया होता।
रेपो रेट में कटौती के बाद इन बड़े बैंकों ने घटाई ब्याज दरें
कहां निवेश करता है एसबीआई कंजम्पशन ऑपर्च्युनिटीज फंड?
इस फंड की टॉप होल्डिंग्स
– भारती एयरटेल – 5.11%
– मारुति सुजुकी – 5.06%
– जुबिलेंट फूडवर्क्स – 5.05%
– ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज – 4.38%
– गणेश इकोस्पायर – 4.33%
एसबीआई कंजम्पशन ऑपर्च्युनिटीज फंड का सेक्टोरल एलोकेशन
इस फंड का लगभग 46% हिस्सा उपभोक्ता विवेकाधीन क्षेत्रों (Discretionary Areas) में निवेश किया जाता है – जैसे ऑटोमोबाइल, रिटेल और लक्जरी प्रोडक्ट। इसके बाद कंज्यूमर स्टेपल में 32.78% और बाकी इंडस्ट्रियल (8.41%), टेक्नोलॉजी (5.11%) और मैटेरियल (4.22%) में है।
[Disclaimer: ये आर्टिकल केवल जानकारी के लिए है और इसे किसी भी तरह से निवेश सलाह के रूप में नहीं माना जाना चाहिए। म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं। कृपया निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें।]