एसबीआई ने वित्त वर्ष 2022 की वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा को वित्त वर्ष 2021-22 में 34 लाख रुपए की सैलरी का भुगतान किया गया है जो एसबीआई के पूर्व चेयरमैन रजनीश कुमार की सैलरी से 13.4 फीसदी अधिक है।

खारा को अक्टूबर 2020 में एसबीआई का चेयरमैन बनाया गया है इससे पहले बैंक के एमडी के रूप में सेवाएं दी थी। रिपोर्ट के अनुसार खारा को वित्त वर्ष 2021- 22 में 27 लाख रुपए की बेसिक सैलरी जबकि 7,42,500 रुपए का डीए और 4 लाख रुपए के इंसेंटिव दिए गए हैं इस तरह उन्होंने पिछले साल कुल 38 लाख रुपए की कमाई की है।

वहीं, केनरा बैंक के एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलवी प्रभाकर को वित्त वर्ष 2021-22 में 36.89 लाख रुपए जबकि इस दौरान बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजीव चंदा को 40.96 लाख रुपए का भुगतान किया गया था।

देश में अगर सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले बैंकर्स की लिस्ट को देखा जाए तो प्राइवेट बैंक के सीईओ का ही दबदबा दिखाई देता है। देश के टॉप पांच सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बैंकर…

1.आदित्य पुरी 2020 में एचडीएफसी बैंक के एमडी और सीईओ पद से रिटायर हुए थे। वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक की ओर से उन्हें 13.8 करोड़ रुपए का भुगतान किया है जबकि 2019-20 में बतौर सीईओ उन्हें बैंक ने 18.9 करोड़ रुपए भुगतान किया था।

2.एक्सिस बैंक के सीईओ अमिताभ चौधरी को वित्त वर्ष 2021-22 में 6.5 करोड़ रुपए की सैलरी दी गई थी जो पिछले साल दी गई सैलरी (6 करोड़) के मुकाबले 8 फीसदी अधिक है।

3.विशाखा मुले आईसीआईसीआई बैंक में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर है। वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक की ओर से उन्हें 5.6 करोड़ का भुगतान किया गया था।

4.शशिधर जगदीशन मौजूदा समय में एचडीएफसी बैंक के सीईओ है। वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक की ओर से उन्हें 4.8 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था।

5.संदीप बख्शी आईसीआईसीआई बैंक के सीईओ है। वित्त वर्ष 2020-21 में बैंक की ओर से उन्हें 1 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था।