RBI, HDFC, ICICI Receives Bomb Threat: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को सोमवार (25 Dec 2023) को बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला। धमकी भरे इस ईमेल में RBI, HDFC Bank और ICCI बैंक के ऑफिस पर हमला करने की बात कही गई थी। मुंबई पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ईमेल भेजने वाले शख्स ने इन बैंकों के दफ्तरों को बम से उड़ाने की धमकी दी है।

इसके अलावा उसने मेल में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दांस (RBI Governor Shaktikanta Das) के इस्तीफे की भी मांग की है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मुंबई में कुल 11 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी इस मेल में दी गई। इस मेल में कहा गया था कि ये ब्लास्ट मंगलवार यानी 26 दिसंबर को दिन के समय (midday) होंगे।

मुंबई पुलिस का कहना है कि उन्होंने ईमेल में बताई गई सभी जगहों पर जाकर छानबीन की लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

ईमेल भेजने वाले शख्स के खिलाफ, मुंबई के MRA मार्ग पुलिस स्टेशन में इस धमकी की जांच के लिए एक केस रजिस्टर कर लिया गया है।