ऐसे वक्त में जब पूरा देश लॉकडाउन के चलते थमा हुआ है, तब देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी अपने कारोबार को तेजी से बदलने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। अब रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर्ज मुक्त होने के लक्ष्य की ओर बढ़ते हुए करीब 30 साल में पहली बार राइट्स इश्यू लाने का फैसला ले सकती है। कंपनी की सूत्रों क मुताबिक 30 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग के दौरान इस फैसले पर मुहर लग सकती है। दरअसल कंपनी का लक्ष्य कर्ज मुक्त होना है और इसी के तहत हाल ही में उसने दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के साथ 43,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की डील की थी।

फेसबुक ने इस भारी-भरकम निवेश के जरिए रिलायंस जियो में 9.99 फीसदी की हिस्सेदारी ली है। एक्सिस सिक्योरिटीज में चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर के तौर पर काम संभालने वाले नवीन कुलकर्णी कहते हैं कि रिलायंस का राइट्स इश्यू लाना आश्चर्यजनक फैसला है। हालांकि ऐसे भी कई विश्लेषक हैं जो यह मानते हैं कि यह एक तरह का सकारात्मक फैसला है। इससे कंपनी को मार्च, 2021 तक पूरी तरह से कर्ज मुक्त होने में मदद मिलेगी। फिलहाल कंपनी पर 22 अरब डॉलर के करीब कर्ज है। मुकेश अंबानी ने पिछले दिनों ही कंपनी की सालाना मीटिंग में कहा था कि हमारा लक्ष्य नए वित्तीय वर्ष के समाप्त होने तक कर्ज मुक्त कंपनी के तौर पर खुद को स्थापित करने पर है।

अरामको से डील लटकने की होगी भरपाई?: एक अन्य विश्लेषक ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा कि दरअसल रिलायंस ने यह फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सऊदी तेल कंपनी अरामको के साथ उसकी डील अधर में लटक गई है। दरअसल कच्चे तेल में गिरावटों के चलते सऊदी अरब की दिग्गज कंपनी खुद संकट में घिर गई है। ऐसे में राइट्स इश्यू के जरिए ही रिलायंस ने रकम जुटाने का फैसला लिया है। दरअसल रिलायंस ने 2016 में जब जियो की लॉन्चिंग की थी तो उसमें भी उसे भारीभरकम कर्ज लेना पड़ा था।

जानें, क्या होता है राइट्स इश्यू: पूंजी जुटाने के लिए शेयर बाजारों में लिस्टेड कंपनियां राइट्स इश्यू लाती हैं। राइट्स इश्यू के जरिए कंपनियां अपने मौजूदा शेयरधारकों को ही अतिरिक्त शेयर खरीदने की मंजूरी देती हैं। इससे कंपनी के मालिकाना हक पर कोई असर नहीं होता है, लेकिन शेयरधारकों को अधिक शेयर हासिल करने का मौका मिलता है और कंपनी अधिक पूंजी जुटा पाती है।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?