Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express Schedule Revised: भारतीय रेलवे ने रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल बदलने की जानकारी दी है। भारत की 49वीं वंदे भारत एक्सप्रेस झारखंड और उत्तर प्रदेश को कनेक्ट करती है और अब इंडियन रेलवे (Indian Railways) ने इसका समय बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2024 को इस ट्रेन को लॉन्च किया था। इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन को साउथ ईस्टर्न रेलवे (SER) ज़ोन द्वारा ऑपरेट किया जाता है।

रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 536 किलोमीटर की दूरी को महज 7 घंटे और 50 मिनट में कवर कर लेती है। इस रूट पर चलने वाली यह सबसे फास्ट ट्रेन है। रांची-बनारस एक्सप्रेस से तुलना करें तो यह ट्रेन 575 किलोमीटर का रूट 12 घंटे और 50 मिनट में तय करती है।

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनकर्मियों को कब मिलेगा DA और DR? संघ ने सरकार को लिखा लेटर, जानें डिटेल

Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express: बदला गया शेड्यूल

गुरुवार के अलावा यह ट्रेन शुरुआत में सप्ताह में 6 दिन चलाई जा रही थी लेकिन अब इस सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन की फ्रीक्वेंसी को रिवाइज कर दिया गया है। ईस्ट सेंट्रल रेलवे (ECR) ने जानकारी दी है कि अब रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में बाकी 6 दिन चलाया जाएगा। नया शेड्यूल 3 दिसंबर 2024 से लागू होगा।

Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express: स्टॉपेज

यात्रा के दौरान ट्रेन मुरी, बोकारो स्टील सिटी, पारसनाथ, कोडरमा जंक्शन, गया जंक्शन, सासाराम और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी।

रेल यात्री ध्यान दें! रेलवे ने इन ट्रेनों को कर दिया कैंसिल, रूट भी बदला गया, चेक करें रेलगाड़ियों की फुल लिस्ट

Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express: टाइमिंग

रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रांची से सुबह 5 बजकर 10 मिनट पर रवाना होती है और वाराणसी दोपहर 1 बजे पहुंच जाती है। जबकि वापसी में ट्रेन 4 बजकर 5 मिनट पर दोपहर को वाराणसी जंक्शन से चलती है और रात 11 बजकर 55 मिनट पर रांची स्टेशन पहुंच जाती है।

Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express: ट्रेन कंपोजिशन

ट्रेन संख्या 20887/20888 वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 8 कोच लगाए गए हैं। और इसमें AC Chair Car व Executive Chair Car कोच हैं।

Ranchi-Varanasi Vande Bharat Express: टिकट किराया

रांची और वाराणसी के बीच एसी चेयर कार की टिकट 1505 रुपये है। वहीं एग्जिक्युटिव चेयर कार दाम 2725 रुपये है। वहीं वापसी में वाराणसी से रांची के लिए एसी चेयर कार का किराया 1459 रुपये और एग्जिक्युटिव चेयर कार की कीमत 2675 रुपये है।