Punjab Bandh Today: आज (30 दिसंबर 2024) को किसान मजदूर मोर्चा (KMM) और संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पंजाब बंद/भारत बंद का ऐलान किया है। सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच इस बंद का आह्वान किया गया है। इस बंद के दौरान कुल 221 ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ेगा। रविवार (29 दिसंबर) की देर रात, फिरोजपुर और अम्बाला के डिविजनल रेलवे ऑफिस द्वारा शेयर की गई जानकारी के मुताबिक, आज कुल 163 ट्रेनों को रद्द किया गया है। रद्द की गईं ट्रेनों में दिल्ली और पंजाब के बीच चलने वालीं बड़ी ट्रेन सर्विसेज जैसे शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) शामिल हैं।

पड़ोसी राज्यों की ट्रेन सर्विस भी प्रभावित

इसके अलावा कई पैसेंजर, एक्सप्रेस और कई इंटरसिटी ट्रेनें भी इस बंद के चलते प्रभावित हुई हैं। पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में ट्रेन सर्विस पर असल पड़ने से कई यात्रियों को दिक्कत हो रही है। इसके अलावा, पड़ोसी राज्य जैसे जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जाने वाली कई ट्रेनों की आवाजाही में भी बाधा आई है क्योंकि इनका रास्ता पंजाब से होकर गुजरता है।

शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत, Sensex 142 पॉइन्ट गिरा, Nifty 23800 के नीचे

163 ट्रेनों को रद्द किया गया है जबकि 19 ट्रेनों को थोड़े समय के लिए टाला गया है। वहीं 15 ट्रेनें देरी से चलेंगी जबकि 9 ट्रेनों को रेगुलेट किया जाएगा। जबकि 15 ट्रेनों को शॉर्ट-ओरिजिनेटेड यानी अपने गंतव्य स्टेशन से थोड़ी दूरी पहले वाले स्टेशन से शुरु किया जाएगा।

फिरोजपुर के डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) के मुताबिक, रेगुलेट की गई ट्रेनों को उन लोकेशन पर रोका जाएगा जहां बेसिक सुविधाएं जैसे चाय, पानी और रिफ्रेशमेंट की सुविधा हो ताकि यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो।

EPFO: क्या न्यूनतम पेंशन बढ़ाने पर विचार कर रही है मोदी सरकार? जानें पेंशनभोगियों को DA देने के सवाल पर मिला क्या जवाब

हेल्प डेस्क स्थापित

यह सुनिश्चित करने के लिए कि यात्रियों को ठीक तरह से जानकारी मिल सके, स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे और सार्वजनिक संबोधन प्रणाली (public address system) के जरिए लगातार घोषणाएं की जाएंगी। डीआरएम फिरोजपुर कार्यालय ने कहा कि पर्यवेक्षकों और वाणिज्यिक निरीक्षकों को यात्रियों को जरूरी सहायता प्रदान करने के लिए अपने मुख्यालय पर रहने का निर्देश दिया गया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे की तरफ से ट्रेन कैंसिलेशन, शॉर्ट टर्मिनेशन, शॉर्ट ओरिजिन और डायवर्जन से जुड़े मैसेज भेजे रहे हैं। इसके अलावा बड़े स्टेशनों पर रिफंड देने के लिए अतिरिक्त टिकट काउंटर भी बनाए गए हैं।

बता दें कि आज यानी 30 दिसंबर को कई किसान संगठनों ने ‘रेल रोको’ का आह्वान भी किया था, इसी के चलते रेलवे ने ऐहतियातन ये कदम उठाए हैं। रेल अधिकारियों के मुताबिक, 4 बजे के बाद रेल सर्विसेज के सामान्य तरह से काम करने की उम्मीद है।

किसान आंदोलन का पंजाब में सुबह से ही असर दिखना शुरू हो गया है। सुबह 7 बजते ही पंजाब के तमाम स्टेट और नेशनल हाईवे के अलावा अन्य कई मुख्य सड़कें और रेल मार्ग किसान संगठनों के द्वारा जाम किए गए हैं। पंजाब बंद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के समर्थन में है। वह 13 प्रमुख कृषि मांगों को पूरा करने के लिए एक महीने से ज्यादा समय से भूख हड़ताल पर हैं। इन मांगों में सभी फसलों के लिए एमएसपी की कानूनी गारंटी भी शामिल है। पढ़ें पूरी खबर यहां