देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। दशहरा, दिवाली और छठ का महापर्व आने में कुछ ही दिन रह गये है। ऐसे में अभी से ही लोग घर जाने के लिए टिकट बुक कर रहे हैं। त्योहारों के समय कंफर्म टिकट मिलना काफी कठिन होता है। हालांकि, त्योहार के इस मौसम में सभी यात्रियों को कंफर्म टिकट मिले इसके लिए रेलवे ने यूपी-बिहार के लिए 1100 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। मध्य रेलवे ने कहा कि वह पहले से घोषित 944 विशेष ट्रेनों के अलावा 182 अतिरिक्त ट्रेनें चला रही है साथ ही पूजा स्पेशल ट्रेन में टिकट बुकिंग आज से शुरु हो गई है।

पश्चिम रेलवे ने त्योहारों की भीड़ को नियंत्रित करने और लंबी दूरी की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए बांद्रा टर्मिनल्स (मुंबई) और बरौनी (बिहार) के बीच एक विशेष पूजा ट्रेन शुरू की है। ट्रेन संख्या 09061 की बुकिंग आज, 17 सितंबर 2025 से शुरू हो रही है, चलिए जानते हैं ट्रेन के समय, रूट्स समेत बाकी डिटेल…

बांद्रा टर्मिनस से बरौनी स्पेशल ट्रेन का समय (Bandra Terminus to Barauni Special Train Timings)

यह पूजा स्पेशल ट्रेन मुंबई से सोमवार और गुरुवार को चलेगी।

– ट्रेन संख्या 09061 (बांद्रा टर्मिनस-बरौनी स्पेशल): 21:20 बजे प्रस्थान (सोमवार) – 19:15 बजे आगमन (बुधवार)।
– ट्रेन संख्या 09062 (बरौनी-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल): 12:15 बजे प्रस्थान (गुरुवार), 06:30 बजे आगमन (शनिवार)।

रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, एक अक्टूबर से तत्काल जैसी व्यवस्था; अब इन यात्रियों को पहले मिलेगा मौका

बांद्रा टर्मिनल्स से बरौनी ट्रेन का टाइम टेबल (Bandra Terminus to Barauni Train Time Table)

– ट्रेन संख्या 09061 – 22 सितंबर से 6 अक्टूबर तक चलेगी।
– ट्रेन संख्या 09062 – 25 सितंबर से 9 अक्टूबर तक चलेगी।

पूजा स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनल्स से बरौनी रूट (Puja Special Train Bandra Terminus to Barauni Route)

पूजा स्पेशल ट्रेन बोरीवली, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय आदि से होकर गुजरेगी।

बांद्रा टर्मिनस से बरौनी ट्रेन बुकिंग डिटेल (Bandra Terminus to Barauni Train Booking Details)

बांद्रा टर्मिनस से बरौनी ट्रेन (09061) की बुकिंग आज यानी 17 सितंबर 2025 से शुरू हो गई है। इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट की जा सकती है।

फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रूट्स (Festive Special Trains Routes)

एलटीटी-दानापुर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (LTT-Danapur-LTT Bi-weekly Special)

एलटीटी-दानापुर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01017) 27 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार और शनिवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.45 बजे दानापुर पहुंचेगी और एलटीटी-दानापुर-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01018) 29 सितंबर से 3 दिसंबर तक हर सोमवार और बुधवार को 00.30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

भारत के 12 डरावने रेलवे स्टेशन और उनके पीछे की रोंगटे खड़े कर देने वाली भूतिया कहानियां

एलटीटी-मऊ-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (LTT-Mau-LTT Bi-Weekly Specials)

एलटीटी-मऊ-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01123) 26 सितंबर से 30 नवंबर तक हर शुक्रवार और रविवार को 12.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और तीसरे दिन 05.35 बजे मऊ पहुंचेगी और एलटीटी-मऊ-एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01124) 28 सितंबर से 2 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 07.35 बजे मऊ से रवाना होगी और अगले दिन 22.20 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

एलटीटी-बनारस – एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (LTT-Varanasi – LTT Bi-weekly Special)

एलटीटी-बनारस – एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (01051) ट्रेन 24 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 01.10 बजे बनारस पहुंचेगी। एलटीटी-बनारस – एलटीटी द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (01052) ट्रेन 26 सितंबर से 29 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार और शनिवार को बनारस से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

एलटीटी-करीमनगर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल (LTT-Karimnagar-LTT Weekly Special)

एलटीटी-करीमनगर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल (01067) 23 सितंबर से 7 अक्टूबर तक प्रत्येक मंगलवार को 15.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 08.30 बजे करीमनगर पहुंचेगी और एलटीटी-करीमनगर-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल (01068) 24 सितंबर से 8 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार को 17.30 बजे करीमनगर से रवाना होगी और अगले दिन 13.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी।

पुणे-अमरावती-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (Pune-Amravati-Pune Weekly Special)

पुणे-अमरावती-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (01403) ट्रेन 7 अक्टूबर से 25 नवंबर तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 10.05 बजे अमरावती पहुंचेगी और पुणे-अमरावती-पुणे साप्ताहिक स्पेशल (01404) 8 अक्टूबर से 26 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को अमरावती से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 00.15 बजे पुणे पहुंचेगी।

पुणे – सांगानेर जंक्शन – पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (Pune – Sanganer Junction – Pune Weekly Superfast Special)

पुणे – सांगानेर जंक्शन – पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (01405) 26 सितंबर से 7 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से 09.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.45 बजे सांगानेर जंक्शन पहुंचेगी और पुणे – सांगानेर जंक्शन – पुणे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल (01406) 27 सितंबर से 8 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को सांगानेर जंक्शन से 11.35 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे पुणे पहुंचेगी।

कैसे करें दिवाली, छठ पूजा के लिए स्पेशल ट्रेन में टिकट बुक?

इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग विंडो 14 सितंबर को खुल गई है। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctc.co.in पर अपने टिकट बुक कर सकते हैं। अनारक्षित डिब्बों की बुकिंग यूटीएस प्रणाली के माध्यम से की जा सकती है।