Prayagraj Maha kumbh Special Trains: प्रयागराज में चर रहे महाकुंभ 2025 को लेकर देश-दुनिया के श्रद्धालुओं में उत्सुकता है। भारतीय रेलवे ने अब हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से नई स्पेशल ट्रेन सर्विसेज का ऐलान किया है। खास तौर पर कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए शुरु की गई नई सर्विसेज के तहत पहली ट्रेन शुक्रवार रात को चलेगी। वहीं दूसरी ट्रेनों को आने वाले हफ्तों में चलाया जाएगा।
Mahakumbh 2025: ट्रेन शेड्यूल और रूट शेड्यूल
शुक्रवार को कुंभ के लिए जाने वाली पहली ट्रेन अंब-अंदौरा से रात 10 बजकर 5 मिनट पर चलेगी। यह ट्रेन रात 10.30 बजे ऊना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन अगले दिन शनिवार को शाम 6 बजे प्रयागराज के फाफामऊ जंक्शन पर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन शनिवार की रात 10.30 बजे फाफामऊ जंक्शन से चलेगी और रविवार को 5.50 बजे अंब-अंदौरा स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन सर्विस में कई बड़े स्टेशन नांगल डैम, आनंदपुर साहिब, रूप नगर, मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और रायबरेली पर रुकेगी।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे डिपार्टमेंट ने कुंभ के लिए अतिरिक्त ट्रेन सर्विसेज शुरु की हैं। जानिए आने वाली ट्रेनों का शेड्यूल…
दूसरी ट्रेन: 20 जनवरी
तीसरी ट्रेन: 5 फरवरी
चौथी ट्रेन: 9 फरवरी
पांचवी ट्रेन: 15 फरवरी
छठी ट्रेन: 23 फरवरी
हर ट्रेन का समय पहली ट्रेन जैसा ही होगा और इनमें ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं को ले जाने की लक्ष्य है।
इन नई स्पेशल ट्रेनों के साथ रेलवे डिपार्टमेंट की प्रतिबद्धिता, श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्रदान करना है। 13 जनवरी 2025 से शुरु हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। दुनिया के इस सबसे बड़े धार्मिक आयोजन में 45 दिनों के दौरान करीब 40 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है।