Prashant Kishor Net Worth: बिहार विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। बिहार में दो चरणों में चुनाव होंगे और 6 व 11 नवंबर को मतदान किया जाएगा। चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे। बिहार विधानसभा चुनावों में इस बार मुकाबला रोमांचक है क्योंकि बीजेपी, कांग्रेस,आरजेडी, जेडीयू के अलावा एक और पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में उतर रही है। जी हां, बात हो रही है राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर की पार्टी ‘जन सुराज’ की। चुनाव की तारीखें सामने आने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा है कि बिहार में घोषित दो-चरणीय विधानसभा चुनाव राज्य के लिए बदलाव की दिशा में अहम कदम है। सबसे खास बात कि उन्होंने चुनाव में नामांकन से पहले ही बिहार में आयोजित एक रैली में अपनी इनकम का ऐलान कर दिया। आज हम बता रहे हैं आपको प्रशांत किशोर की नेटवर्थ, इनकम और एक्सपेंडिचर के बारे में…
बिहार में एक रैली में भाषण देते हुए जन सुराज के संस्थापक ने कहा कि वह दूसरों की तरह ‘चोर’ नहीं हैं और अपनी कमाई की जानकारी देने के साथ ही इसके खर्चे से जुड़ी जानकारी के बारे में साफ तौर पर बात कर सकते हैं।
प्रशांत किशोर ने बताया कि उन्होंने कभी भी किसी राजनीतिक पार्टी, कंपनी या संस्थान को सलाह देने के लिए किसी तरह की फीस नहीं ली। लेकिन जब उन्होंने राजनीति में एंट्री की तो उन्होंने समाज के लिए पैसा कमाने के लिए फीस चार्ज करना शुरू किया।
प्रशांत किशोर की इनकम और खर्च
अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने कहा, ‘पिछले तीन वर्षों में, मैंने कंपनियों या व्यक्तियों को दी गई सलाह के जरिए 241 करोड़ रुपये कमाए। इस आय में से मैंने 30,98,68,764 रुपये जीएसटी के तौर पर चुकाए जो कुल आय का 18% था। मैंने 20 करोड़ रुपये आयकर में दिए और 98.95 करोड़ रुपये अपनी जन सुराज पार्टी को दान किए।’
Patna Metro: बिहार को मिली पहली मेट्रो ट्रेन; जानें रूट, किराया समेत बाकी डिटेल
उन्होंने कहा, “हम चोर नहीं हैं।” यह बयान उन्होंने अपने विरोधियों के लगातार उठ रहे इस सवाल के जवाब में दिया कि उन्हें राजनीतिक अभियानों के लिए पैसा कहां से मिलता है। गौर करने वाली बात है कि बीजेपी नेता संजय जायसवाल ने कई बार किशोर की आय के स्रोत पर सवाल उठाए हैं।
2024 में अपने एक भाषण में प्रशांत किशोर ने कहा था, “10 राज्यों की सरकारें प्रशांत किशोर द्वारा तैयार की गई रणनीतियों के साथ चल रही हैं। अब अगर मैं किसी को सलाह दूं और 100 करोड़ रुपये फीस लूं तो इसमें क्या गलत है? हम बिहार में अपने अभियान को दो साल तक चलाएंगे और पूरी लागत सिर्फ एक चुनाव में दी गई सलाह की फीस से ही पूरी हो जाएगी।”
आपको बता दें कि प्रशांत किशोर की नेटवर्थ के बारे में सटीक जानकारी अभी तक नहीं है। कई अलग-अलग वेबसाइट्स पर जिक्र है कि उनकी नेटवर्थ 60-70 करोड़ है। लेकिन इसके बारे में हम अभी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं कर सकते।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित:
मुख्य तारीखें
पहले चरण का मतदान: 6 नवंबर 2025
दूसरे चरण का मतदान: 11 नवंबर 2025
मतगणना: 14 नवंबर 2025
वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल समाप्त: 22 नवंबर 2025
जन सुराज पार्टी आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है। प्रशांत किशोर ने लिंग आधारित प्रतिनिधित्व को मजबूत करने का वादा भी किया है और पार्टी ने 40 महिला उम्मीदवारों को घोषित किया है ताकि राज्य की राजनीतिक व्यवस्था को चुनौती दी जा सके।
पिछले 5 चुनावों में कैसे बदली बिहार की सियासत?
जेडीयू के सुप्रीम लीडर यानी नीतीश कुमार पिछले 20 साल से बिहार की सत्ता में हैं और इन 20 सालों में बिहार की सियासत काफी बदली है, लेकिन नीतीश कुमार बदलते समीकरणों के बीच भी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे हैं। ऐसे में पिछले 5 चुनावों के नतीजों पर नजर डालना भी बेहद जरूरी है। पूरी खबर पढ़ें यहां