प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 17 जनवरी 2026 को पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सहित सात नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने 3,250 करोड़ रुपये से ज्यादा की रेल और सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं से रेल नेटवर्क मजबूत होगा, यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर मिलेगा और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
हावड़ा-गुवाहटी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कितना सामान ले जा पाएंगे?
हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन लॉन्च
प्रधानमंत्री मालदा टाउन रेलवे स्टेशन से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) रूट पर पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके साथ ही उन्होंने वर्चुअल माध्यम से गुवाहाटी (कामाख्या)–हावड़ा वंदे भारत स्लीपर सेवा का भी शुभारंभ किया। यह नई सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन लंबी दूरी की यात्रा को तेज, सुरक्षित और अधिक सुविधाजनक बनाएगी। यह हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) रूट पर यात्रा के समय को लगभग 2.5 घंटे कम कर देगी।
पीएम मोदी ने 4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई। इन ट्रेनों से किफायती और भरोसेमंद लंबी दूरी की रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है।
पहली स्लीपर वंदे भारत आज से शुरू
ये ट्रेनें निम्न रूटों पर चलेंगी-
न्यू जलपाईगुड़ी- नागरकोइल अमृत भारत एक्सप्रेस
न्यू जलपाईगुड़ी- तिरुचिरापल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
अलीपुरद्वार – एसएमवीटी बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
अलीपुरद्वार – मुंबई (पनवेल) अमृत भारत एक्सप्रेस
पीएम मोदी ने 2 नई एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई
राधिकापुर – SMVT बेंगलुरु एक्सप्रेस
बालुरघाट – SMVT बेंगलुरु एक्सप्रेस
PM मोदी ने पश्चिम बंगाल में 4 बड़ी रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखी
इसके साथ ही पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल में चार बड़ी रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी, जिसमें बालुरघाट और हिली के बीच नई रेल लाइन, न्यू जलपाईगुड़ी में अगली पीढ़ी की फ्रेट मेंटेनेंस सुविधाएं, सिलीगुड़ी लोको शेड का अपग्रेडेशन और जलपाईगुड़ी जिले में वंदे भारत ट्रेन मेंटेनेंस सुविधाओं का आधुनिकीकरण शामिल है।
