पीएम किसान योजना देश में अन्नदाताओं के लिए फिलहाल चल रही तमाम योजनाओं में सबसे अहम है। इस स्कीम के तहत एक बार फिर से अप्रैल महीने में देश के करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में 2,000 रुपये की रकम जमा हो चुकी है। इस स्कीम के तहत साल भर में किसानों को 6,000 रुपये की रकम हर 4 महीने पर 2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है। अब तक देश भर में इस स्कीम से 9.48 करोड़ किसान जुड़ चुके हैं। सरकार ने इस स्कीम के तहत देश भर के 14 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य तय किया है। हालांकि राज्यवार बात की जाए तो इस स्कीम के लिए किसानों के पंजीकरण के मामले में बीजेपी शासित राज्य उत्तर प्रदेश सबसे आगे है।

यूपी में अब तक इस स्कीम के तहत 2 करोड़ 17 लाख से ज्यादा किसान अपना पंजीकरण करा चुके हैं। यही नहीं राज्य में 2.15 करोड़ अन्नदाताओं को पहली किस्त मिल चुकी है, 1.95 करोड़ को दूसरी, 1.78 करोड़ को तीसरी और 1.42 करोड़ को तो चौथी किस्त भी मिल चुकी है। यूपी के बाद दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, जहां अब तक 97,20,823 किसान अपना रजिस्ट्रेशन करना चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद तीसरे नंबर पर कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान है। सूबे में अब तक 63,82,829 किसान स्कीम से जुड़ चुके हैं। राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश चौथे नंबर पर है, जहां 63,03,663 किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

पश्चिम बंगाल से नहीं जुड़ा कोई किसान: इस स्कीम से पश्चिम बंगाल में अब तक कोई भी किसान नहीं जुड़ा है। दरअसल पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में इस स्कीम को लागू ही नहीं किया है। हालांकि इसके उलट प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत राज्य में अब तक 25 लाख से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं, जबकि केंद्र सरकार की ओर से सिर्फ 24 लाख पंजीकरण का ही टारगेट दिया गया था।

जल्द जारी होगी लाभार्थियों की लिस्ट: इस बीच कृषि मंत्रालय ने कहा है कि मई में इस स्कीम के लाभार्थी किसानों की सूची जारी कर दी जाएगी। इस लिस्ट को किसान ऑनलाइन भी आसानी से देख सकते हैं।

जानें, कैसे पता चलेगा किसे रकम मिली और किसे नहीं: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए pmkisan.gov.in पर जाना होगा। वेबसाइट के मेन्यू बार में ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं और वहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें। इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद जानकारी मिल जाएगी।

Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?