क्या आप भी खेती करते हैं? यदि हां तो फिर किसान होने के नाते आप भी अपना रिटायरमेंट प्लान कर सकते हैं और 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन के हकदार हो सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत खाता खुलवाकर आप यह लाभ ले सकते हैं। 18 साल से 40 साल तक की उम्र के किसान इस योजना से जुड़ सकते हैं। अब तक इस स्कीम से देश के 20,13,913 किसान जुड़ चुके हैं। आइए जानते हैं, क्या हैं इस स्कीम के फायदे और कैसे जुड़ सकते हैं आप…
क्या हैं स्कीम से जुड़े के फायदे: किसानों को वृद्धावस्था में सामाजिक सुरक्षा देने के लिहाज से शुरू की गई इस स्कीम से जुड़ने के लिए यह जरूरी है कि आपके पास दो हेक्टेयर से अधिक भूमि न हो। राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के भूमि रिकॉर्ड में 01-08-2019 तक जिनका नाम है, वे इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके तहत किसानों को 60 साल की आयु के बाद 3,000 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलती है। अब यदि इस स्कीम के लिए जमा होने वाली प्रीमियम की बात करें तो यदि आप 18 साल की उम्र में जुड़ते हैं तो हर महीने 55 रुपये जमा करने होंगे और यदि 40 साल की आयु में जुड़ते हैं तो फिर 200 रुपये प्रति माह खर्च करने होंगे।
कैसे कर सकते हैं आवेदन: इसके लिए आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जाना होगा। आपके पास अपना आधार कार्ड और बैंक खाते की पासबुक होना जरूरी है। पहली किस्त आपको यहीं देनी होगी। आधार कार्ड के ऑथेंटिकेशन के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। इसके बाद हर महीने ऑनलाइन ही आपके खाते से पेमेंट कट जाएगी। आपके रजिस्ट्रेशन के एवज में एक किसान पेंशन अकाउंट नंबर भी जनरेट होगा और आपको किसान कार्ड मिल जाएगा।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा | जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?