भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की सुविधाएं और सेवाएं पाने के लिए पॉलिसी के साथ पैन कार्ड अपडेट करना जरूरी है। एलआईसी इसके लिए पॉलिसीधारकों को बीते कुछ वक्त से जागरूक कर रहा है। पैन कार्ड डिटेल्स, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी अपडेट कर के आप सभी एलआईसी सेवाओं को एक्सेस (लाभ ले सकेंगे) कर सकेंगे। एलआईसी की वेबसाइट के जरिए यह काम किया जा सकता है, जबकि इस संबंध में अधिक जानकारी और मदद मैसेज (56767474 पर अपने शहर के नाम को एसएमएस कर के), 022-68276827 पर कॉल कर के और एलआईसी मोबाइल ऐप “माई एलआईसी” (MyLIC) पर जाकर पाई जा सकती है।
एलआईसी के साथ अपने पर्सनल रिकॉर्ड को अपडेट करना बेहद सरल है। यह काम एलआईसी की वेबसाइट (www.licindia.in) पर जाकर किया जा सकता है। सबसे पहले वेबसाइट के होम पेज पर आपको “ऑनलाइन पर्मानेंट अकाउंट नंबर (PAN) रजिस्ट्रेशन” का विकल्प मिलेगा। आगे आपको अपनी जन्मतिथि, लिंग, ई-मेल आईडी, पैन, पूरा नाम, मोबाइल नंबर और एलआईसी पॉलिसी नंबर आदि देना होगा। फिर आगे के दिशा-निर्देशों को फॉलो कर आप अपनी सभी एलआईसी पॉलिसियों में पैन कार्ड को अपडेट कर सकेंगे। इस संबंध में अगर आपको कोई दिक्कत हो या मदद चाहिए हो तो आप अपने एलआईसी एजेंट से संपर्क साध सकते हैं।

आप इसके अलावा एलआईसी की वेबसाइट पर पॉलिसी में पैन स्टेटस भी जान सकेंगे। आपको इसके लिए भी होम पेज पर विकल्प मिलेगा, जो कि “ऑनलाइन चेकिंग पॉलिसी पैन स्टेटस” के नाम से होगा। इस पर क्लिक करते ही आपको अपना पॉलिसी नंबर, जन्मतिथि और पैन नंबर आदि देना होगा, जिसके बाद आप अपना पैन स्टेटस जान सकेंगे।

अगर आपके पास कोई डीमैट अकाउंट नहीं हो तो वह भी खोलना होगा। एनएसडीएल (NSDL: https://sebi.gov.in/sebiweb/other/OtherAction.do?doRecognisedFpi=yes&intmid=19) या सीडीएसएल (CDSL: https://sebi.gov.in/sebiweb/other/OtherAction.do?doRecognisedFpi=yes&intmid=18) की साइट पर जाकर यह काम निपटाया जा सकता है। इन डिपॉजिट्री पार्टिसिपेंट्स (डीपी) को आपको अपना ताजा फोटो, पैन कार्ड, एड्रेस प्रूफ और कैंसल्ड चेक मुहैया कराना होगा। हो सकता है कि डीपी इसके अलावा भी आपसे कुछ और जानकारी मांगें। इस संबंध में दिक्कत की स्थिति में अपने बैंकर या फिर ब्रोकर से मदद ली जा सकती है।
दरअसल, एलआईसी का मेगा आईपीओ वित्त वर्ष के साल तक आने की संभावना है, जिसकी सदस्यता के लिए एलआईसी के साथ पैन कार्ड को अपडेट कराना बेहद जरूरी है। एलआईसी के सार्वजनिक नोटिस के मुताबिक, आगामी आईपीओ को पॉलिसी होल्डर्स तभी सबस्क्राइब कर सकेंगे, जब उनका पैन कार्ड एलआईसी के साथ अपडेट हो।
