नए साल से ATM से निकालना महंगा होने जा रहा है। अब अगर आपने तय लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन एटीएम से किए तो आपको उसके लिए चार्ज देना होगा। जिसमें आपको तय लिमिट से ज्यादा के हर ट्रांजेक्शन के लिए 21 रुपये और जीएसटी देना होगा। आपको बता दें इसको लेकर हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी किया है। जिसमें साफ किया है कि, एक्सिस बैंक या अन्य बैंक के एटीएम से मुफ्त सीमा के ऊपर फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर चार्ज देना होगा। ये नियम नए साल यानी 1 जनवरी 2022 से प्रभावी होगा।
इससे पहले देना होता था इतना चार्ज – आपको बता दें इससे पहले एटीएम से तय सीमा से ज्यादा फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने पर 20 रुपये देने होते थे। लेकिन अब 21 रुपये और जीएसटी देना होगा। वहीं आरबीआई ने कहा कि, ये चार्ज ज्यादा इंटरचेंज चार्ज और जनरल कॉस्ट बढ़ने की वजह से बढ़ाए गए है।
ATM से कितने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन हैं फ्री – बैंकिग कस्टमर को अपने बैंक के एटीएम से हर महीने 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन करने की छूट होगी। वहीं मेट्रो शहरों में अन्य बैंक के एटीएम से तीन और गैर-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन करने की छूट मिलेगी।
इसके अलावा RBI ने बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से 6 रुपये करने की इजाजत दी है।
इंटरचेंज शुल्क में भी हुई बढ़ोतरी – इसके अलावा, केंद्रीय बैंक ने बैंकों को वित्तीय लेनदेन के लिए प्रति लेनदेन इंटरचेंज शुल्क 15 रुपये से बढ़ाकर 17 रुपये और सभी केंद्रों में गैर-वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रुपये से बढ़ाकर 6 रुपये करने की भी अनुमति दी थी। यह दर 1 अगस्त 2021 से ही प्रभावी हो गई थी।