अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं। तो एक बार आपको कार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के बारे में जान लेना चाहिए। क्योंकि इस प्रोग्राम में आप बेशक कार के मालिक नहीं बनेगें। लेकिन एक निश्चित समय के लिए आपको कार निर्माता कंपनी की ओर से नई कार की सर्विस मिलती रहेगी। जिसके लिए आपको हर महीने कुछ रुपये देने होंगे। इसके साथ ही कार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम में आपको कार के इंश्योरेंस, मेंटेनेस और रखरखाव जैसी दूसरी चीजों पर ध्यान नहीं देना होगा। आइए जानते हैं कार सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के बारे में….
ये कंपनी दे रही है सब्सक्रिप्शन पर कार – देश में सबसे पहले कार सब्सक्रिप्शन पर देने की शुरुआत हुंडई द्वारा की गई थी। इसके बाद टाटा मोटर्स, मारुति और निसान जैसी दूसरी कंपनी भी अपनी बेस्ट सेलिंग कारों को सब्सक्रिप्शन पर दे रही हैं। अगर आप भी खरीदने की वजह कार को सब्सक्रिप्शन पर लेना चाहते हैं। आपको इस प्रोग्राम के बारे में जरूर जानना चाहिए।
क्या होता है सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम? सब्सक्रिप्शन सर्विस की मदद से आप किसी भी कार को बिना डाउन पेमेंट, बिना इंश्योरेंस और दूसरे चार्जेस के घर लेकर जा सकते हैं, यानी की आपको गाड़ी के लिए हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट देना होगा। आप महीने के जो भी चार्जेस देंगे उसमें आपका पूरा मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस कवर होगा।
मारुति ने जहां अपने सब्सक्रिप्शन सर्विस की शुरुआत सितंबर 2020 में की थी तो वहीं हुंडई ने मार्च 2019 में ही इस सर्विस की शुरुआत कर दी थी. आज हुंडई 20 शहरों में ये सर्विस दे रही है। मारुति ने इसके लिए ओरिक्स ऑटो इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस इंडिया के साथ साझेदारी की है तो वहीं निसान ने भी आज मैग्नाइट के लिए इसी के साथ साझेदारी की। ओरिक्स जापान की कंपनी है।
कैसे काम करता है सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम? – इसके लिए आपको प्लान सब्सक्राइब करना होगा और हर महीने चार्जेस देने होंगे। मेंटेनेंस, इंश्योरेंस की जिम्मेदारी लीजिंग कंपनी और OEM की होगी। कार का प्लान आपको 24, 36 और 48 महीने के लिए मिलेगा। सब्सक्रिप्शन पीरियड खत्म होने के बाद ग्राहक इसे बढ़ा भी सकते हैं या फिर गाड़ी को भी अपग्रेड कर सकते हैं और अंत में गाड़ी को मार्केट कीमत पर भी खरीद सकते हैं। सब्सक्रिप्शन स्कीम में आपको दो नंबर प्लेट मिलेंगे। एक होगा व्हाइट नंबर प्लेट जिसमें कार ग्राहक के नाम पर रजिस्टर्ड होगा और दूसरा होगा ब्लैक नंबर प्लेट जो लीजिंग कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड होगा।
यह भी पढ़ें: महंगाई की मार के बीच मिडिल क्लास को लुभा रहे Electric Scooters, ये है 5 बेहतरीन विकल्प
किन ग्राहकों के लिए ये सर्विस सबसे बेस्ट – कार कंपनियों का सीधे तौर पर कहना है कि, ये प्रोग्राम किसी आम ग्राहक के लिए नहीं है। ये उन लोगों के लिए है जो हर 2 साल में कार बदलते हैं और खरीदने बेचने के झंझट से दूर रहते हैं। वहीं जिनके पास डाउन पेमेंट देने के लिए पैसे नहीं होते। वहीं अगर आप हर 2, 3 साल में एक शहर से दूसरे शहर जाते हैं तो इससे गाड़ी को ट्रांसपोर्ट करने का भी खर्चा बच जाता है।
यह भी पढ़ें : Hero Destini 125 को घर ले जाएं महज 9 हजार रुपये देकर, बस इतनी बनेगी मंथली EMI
यह भी पढ़ें: Hero Destini 125 को घर ले जाएं महज 9 हजार रुपये देकर, बस इतनी बनेगी मंथली EMI
कार खरीदने से महंगा पड़ता है सब्सक्रिप्शन – एक्सपर्ट की मानें तो नई कार खरीदने से महंगा पड़ता है सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम। लेकिन इस प्रोग्राम में आपको कार के इंश्योरेंस और मेंटेनेस की टेंशन नहीं रहती। इसलिए जो लोग साल-दो साल में कार बदलते हैं। उनके लिए सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम बेस्ट है।