Pappu Yadav Net Worth: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीतिक सरगर्मियां जारी हैं। लंबे विवाद के बाद बिहार में आखिरकार राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है। पप्पू यादव ने 4 अप्रैल को अपना चुनावी पर्चा भरा है। बता दें कि 2019 में पप्पू यादव ने मधेपुरा से चुनाव लड़ा था। चुनावी हलफनामे में पप्पू यादव ने अपनी प्रॉपर्टी और इनकम की जानकारी को साझा किया है। खास बात है कि पप्पू यादव की पत्नी रंजीता रंजन उनसे ज्यादा अमीर हैं।
हलफनामे के मुताबिक, पप्पू यादव के पास कुल 1 करोड़ 62 लाख 66 हजार 42 रुपये की संपत्ति है। जबकि उनकी पत्नी रंजीता रंजन 7.78 करोड़ रुपये की मालकिन हैं। चुनावी एफिडेविट में पप्पू यादव ने जानकारी दी है कि उनके पास कुल 3.16 लाख रुपये कैश है। जबकि उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन के पास 2 लाख 77 हजार रुपये कैश है। पप्पू यादव के पास बैंक में कुल 8 लाख 65 हजार रुपये जमा हैं। जबकि पत्नी के अकाउंट में 30.47 लाख रुपये डिपॉजिट हैं।
पप्पू यादव के पास है इनोवा कार
myneta.com के मुताबिक, 56 साल के पप्पू यादव के पास एक इनोवा कार है जिसकी वैल्यू 7.77 लाख है। इसके अलावा उनकी पत्नी के नाम पर एक हर्ले डेविडसन मोटरसाइकिल भी है जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है। इसके अलावा उनके पास 204 ग्राम जबकि पत्नी के पास 150 ग्राम सोनी भा है। साल 2023-24 में पप्पू यादव ने कुल 4.69 लाख रुपये आयकर भी जमा किया।
पप्पू यादव और उनकी पत्नी के पास फुलवारी शरीफ में प्लॉट भी है। जहां पप्पू यादव के पास 7, 91000 रुपये की एक इंश्योरेंस पॉलिसी है। वहीं उनकी पत्नी के पास 13 लाख रुपये से ज्यादा की पॉलिसी हैं।
साल 2019 के चुनावी हलफनामे के मुताबिक, पप्पू यादव और उनके परिवार में कुल तीन कमर्शियल बिल्डिंग भी हैं जो दिल्ली-एनसीआर के गुरुग्राम में स्थित है।