Nitin Gadkari on China: केंद्रीय मंत्री और दिग्गज बीजेपी नेता नितिन गडकरी को अपने बेबाक बयानों के लिए जाना जाता है। हाल ही में गडकरी ने कहा था कि जल्द भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग, अमेरिका के हाईवे से बेहतर होंगे। और अब केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत के पास ग्लोबल बाजारों में चीन की जगह लेने का मौका है।

गडकरी ने कहा कि यूएस द्वारा लागू की गई नई टैरिफ नीति ने भारत के लिए ग्लोबल इंपोर्ट के नए मौके पैदा किए हैं। उनका कहना है कि दुनिया की मौजूदा परिस्थितियों में भारत को अपनी एक्सपोर्ट क्षमता बढ़ाने का मौका मिला है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह दुनिया में व्यापारिक बदलाव आ रहे हैं, उस स्थिति में भारत के पास मौका है कि वह यूरोप और अमेरिका जैसे बाजारों में चीन की जगह सके।

सरकारी कर्मचारी ध्यान दें! 8th Pay Commission में मोदी सरकार CGHS की जगह ला सकती है नई हेल्थ स्कीम

लॉजिस्टिक लागत में कटौती पर जोर

गडकरी ने बताया कि भारत में फिलहाल लॉजिस्टिक्स पर होने वाला खर्च 14 से 16 प्रतिशत है। वहीं चीन में यह खर्च केवल 8 प्रतिशत है। लॉजिस्टिक खर्च की वजह से ही एक्सपोर्ट के क्षेत्र में कॉम्टीशन में भारत पीछे रह जाता है। गडकरी ने कहा कि सरकार इस खर्च को कम करने के लिए देशभर में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, लॉजिस्टिक्स पार्क और दूसरे बुनियादी इन्फ्रा सुविधाओं को डिवेलप करने पर काम कर रही है।

Google Layoffs 2025: गूगल ने फिर कर डाली छंटनी, Android, Pixel, और Chrome टीम के सैकड़ों लोग एक झटके में बेरोजगार

बता दें कि नितिन गडकरी ने इंदौर के पास बने पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया में करीब 1200 एकड़ की लागत से बन रहे मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क के पहले फेज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि यह पार्क 255 एकड़ में फैला है और इसके पहले फेज का दाम डेढ़-दो साल में पूरा होने की उम्मीद है।

NH का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि आने वाले दो साल में मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) का नेटवर्क अमेरिका से भी अच्छा बन जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि एक साल के भीतर राज्य में तीन लाख करोड़ रुपये के बुनियादी अवसंरचना विकास के काम पूरे कर लिए जाएंगे। पढ़ें पूरी खबर