Mumbai-Ahmedabad Bullet Train Update : बुलेट ट्रेन पूरे रूट पर कब से चलना शुरू होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आखिरकार इसका खुलासा कर दिया है। शनिवार को रेल मंत्री ने निर्माणाधीन सूरत बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा किया और पटरी बिछाने के कार्यों व इसके पहले ‘टर्नआउट इंस्टॉलेशन’ का निरीक्षण किया और भारत में पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी इसकी जानकारी दी…

भारत में पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी?

न्यूज एजेंसी PTI से बात करते हुए रेल मंत्री ने बताया, “पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की समग्र प्रगति बहुत अच्छी है। सूरत और बिलिमोरा के बीच परियोजना का पहला 50 किलोमीटर का खंड 2027 तक खुल जाएगा। हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं। 2028 तक, पूरा ठाणे-अहमदाबाद खंड चालू हो जाएगा और 2029 तक पूरा मुंबई-अहमदाबाद खंड खुल जाएगा।”

PF का पैसा निकालने वाले ध्यान दें! गलत जानकारी पड़ सकती है भारी

मुंबई और अहमदाबाद के बीच इतनी रह जाएगी दूरी

रेल मंत्री ने बताया कि परिचालन शुरू होने के बाद बुलेट ट्रेन मुंबई और अहमदाबाद के बीच की दूरी मात्र दो घंटे सात मिनट में तय कर लेगी।

बेंगलुरु के सबसे रईस 10 अरबपति

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट

508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल प्रोजेक्ट में 12 स्टेशन होंगे। जिसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोईसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, आणंद, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद और साबरमती शामिल है।

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की लागत

MAHSR प्रोजेक्ट की कुल अनुमानित लागत लगभग 1,08,000 करोड़ रुपये है। इसमें से, जापान अंतर्राष्ट्रीय सहयोग एजेंसी प्रोजेक्ट लागत का 81% यानी 88,000 करोड़ रुपये का वित्त पोषण (Financing) कर रही है।

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की लागत

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) ने पिछले वर्ष BEML लिमिटेड को दो हाई-स्पीड ट्रेनों के डिजाइन, निर्माण और कमीशनिंग का ठेका दिया था। ये दोनों दोनों ट्रेनसेट जापानी शिंकानसेन तकनीक पर विकसित किए जाएंगे। BEML के मुताबिक, हर एक हाई-स्पीड कार की कीमत लगभग 27.86 करोड़ रुपये और कुल अनुबंध मूल्य 866.87 करोड़ रुपये है।