कोरोना महामारी के इस दौर में अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुफ्त में ऑक्सीजन सप्लाई करने का ऐलान किया है। ये पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी ने कोरोना के खिलाफ कुछ डोनेट किया हो, इससे पहले पिछले साल भी रिलायंस की ओर से कई अहम कदम उठाए गए थे। मुकेश अंबानी सिर्फ दान ही नहीं, बल्कि टैक्स देने के मामले में भी आगे रहते हैं।

कितना देते हैं टैक्स: बीते साल जुलाई महीने में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एनुअल मीटिंग को संबोधित किया था। इस संबोधन के दौरान उन्होंने बताया था कि रिलायंस देश में सबसे ज्यादा वस्तु एंव सेवा कर (जीएसटी) और वैट देने वाली कंपनी है। जीएसटी और वैट की रकम के तौर पर रिलांयस ने 69,372 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। यह किसी भी भारतीय कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा भुगतान है। यही नहीं, बीते वित्त वर्ष में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 8 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का इनकम टैक्स जमा किया था।

कोरोना काल में कर चुके हैं ये काम: आपको बता दें कि कोरोना काल में मुकेश अंबानी की रिलायंस ने कई अहम कदम उठाए हैं। पिछले साल संक्रमित रोगियों के लिए रिलायंस ग्रुप ने मुंबई में 100 बेड का एक सेंटर बनाया था। रिलायंस ने दावा किया था कि यह कोरोना वायरस रोगियों के लिए देश का पहला डेडिकेटेड अस्पताल है।

वहीं, पीएम केयर्स फंड में रिलायंस ने 500 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना नाम की इस महामारी से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया है। (ये पढ़ें-अडानी संभाल रहे हैं अंबानी का कारोबार)

आपको बता दें कि भारत के टॉप दानवीरों की सूची में मुकेश अंबानी तीसरे स्थान पर हैं। हारुन इंडिया के परोपकारियों की सूची के मुताबिक वित्त वर्ष 2019-20 में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार ने 458 करोड़ रुपये का दान ​किया है।

मुकेश अंबानी की दौलत कितनी: ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की खबर के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति करीब 73.3 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। अरबपतियों की रैंकिंग में फिलहाल मुकेश अंबानी 12वें स्थान पर हैं। हाल ही में नेटवर्थ में ग्रोथ की वजह से मुकेश अंबानी टॉप 10 अरबपतियों की सूची में शामिल हुए थे। (ये पढ़ें—जब अंबानी की डील पर बिड़ला परिवार को हुई आपत्ति)