ग्रीन एनर्जी सेक्टर (Green Energy Sector) में दिग्गज उद्योगपतियों का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है। टाटा समूह (Tata Group) और गौतम अडानी (Gautam Adani) के भारी-भरकम निवेश की घोषणाओं के बाद मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने बड़ा दांव चल दिया है। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने ग्रीन एनर्जी सेक्टर की एक बड़ी कंपनी करीब 5,800 करोड़ रुपये खर्च कर खरीद ली है।

Green Energy Sector में 75 हजार करोड़ निवेश करेंगे Mukesh Ambani

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 10 अक्टूबर को एक बयान में बताया कि उसकी 100 प्रतिशत स्वामित्व वाली रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) ने नॉर्वे की आरईसी सोलर होल्डिंग्स (REC Group) को 771 मिलियन डॉलर यानी करीब 5,800 करोड़ रुपये में खरीद ली है। इससे पहले जून में मुकेश अंबानी ने कंपनी की एजीएम (AGM) में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था।

Reliance का 2030 तक 100GW सोलर एनर्जी का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सरकार ने 2030 तक देश की ग्रीन एनर्जी क्षमता बढ़ाकर 450 गीगावाट करने का लक्ष्य तय किया है। मुकेश अंबानी ने अधिग्रहण पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सौदा प्रधानमंत्री द्वारा तय लक्ष्य को पाने की दिशा में बड़ा कदम है। रिलायंस 2030 तक 100 गीगावाट सोलर एनर्जी की क्षमता तैयार करने की दिशा में काम कर रही है।

ग्रीन एनर्जी पर 5,500 करोड़ तक खर्च करेगी Tata Power

ग्रीन एनर्जी सेक्टर में टाटा समूह की दांव की बात करें तो यह 5,500 करोड़ रुपये तक का हो सकता है। समूह की टाटा पावर (Tata Power) ने मलेशिया की कंपनी पेट्रोनास के साथ दो अरब डॉलर के निवेश पर बातचीत से पीछे हटने के बाद ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर ध्यान केंद्रित किया है। टाटा पावर की सब्सिडियरी टाटा पावर रीन्यूएबल्स एनर्जी (TPREL) के लिए 500 से 750 मिलियन डॉलर तक का निवेश जुटाने की तैयारी है। टाटा पावर की योजना 2030 तक ग्रीन एनर्जी से 80 प्रतिशत बिजली बनाने की है। कंपनी अभी 13 गीगावाट बिजली बना रही है।

Gautam Adani ने की है 1.46 लाख करोड़ के निवेश की घोषणा

तेजी से कारोबार का विस्तार कर रहे गौतम अडानी भी इस उभरते क्षेत्र में कोई मौका नहीं चूकना चाहते। उन्होंने हाल ही में कहा था कि अडानी समूह की कंपनी अडानी पावर (Adani Power) अगले चार साल में ग्रीन एनर्जी क्षमता को तीन गुना करेगी। अभी अडानी पावर की क्षमता 15 गीगावाट है। इसके लिए गौतम अडानी ने 1.46 लाख करोड़ रुपये के भारी-भरकम निवेश की घोषणा की है। यह रिलायंस के घोषित निवेश का करीब दो गुना है।

इसे भी पढ़ें: एयर इंडिया के जहाजों को उड़ने लायक बनाने पर टाटा को और खर्च करने होंगे 3000 करोड़

NTPC बना रही है देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क

सरकारी बिजली कंपनी एनटीपीसी (NTPC) भी ग्रीन एनर्जी सेक्टर पर दांव लगा रही है। कंपनी गुजरात के कच्छ में 4,750 मेगावाट क्षमता का सोलर एनर्जी पार्क बना रही है। इसे देश का सबसे बड़ा सोलर पार्क बताया जा रहा है।