बीते तीन सालों से देश में सरकारी बैंकों के विलय का दौर जारी है। 27 सरकारी बैंक अब आपस में विलय के बाद 12 ही बचे हैं। इनमें से 10 बैंकों का हाल ही में विलय हुआ है और अब ये 4 ही रह गए हैं। भले ही इस विलय के चलते बैंकों के कर्मचारियों के रोजगार या अन्य सुविधाओं पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। लेकिन, ग्राहकों का कुछ काम जरूर बढ़ गया है। इस विलय के चलते बैंकों में जमा ग्राहकों की पूंजी या ली गई कोई स्कीम जस की तस ही रहेगी, लेकिन अपडेशन जैसे कई काम बढ़ गए हैं। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह जरूरी है कि वे बैंक की ओर से मोबाइल या ईमेल पर आने वाली किसी भी जानकारी को नजरअंदाज न करें और उसे फॉलो करें।
इंडस्ट्री के जानकारों का कहना है कि विलय के बाद कई बार बैंक का खाता नंबर बदल जाता है या फिर IFSC कोड में बदलाव हो जाता है। ऐसी स्थिति में ग्राहकों के लिए यह जरूरी है कि इस बात की जानकारी वे थर्ड पार्टी सर्विस प्रोवाइडर्स यानी म्युचूअल फंड हाउसेज, इंश्योरेंस कंपनियों और नॉन-बैकिंग फाइनेंस कंपनियों को दें। यही नहीं यदि आपका आईटी रिफंड आना है तो यह जरूरी है कि आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट पर जाकर बैंक खाते से जुड़ी जानकारी को अपडेट कर दें। यही नहीं कई बार बैंकों के विलय के बाद यदि दोनों बैंकों की शाखाएं आसपास ही स्थिति थीं तो फिर दोनों में से किसी एक ब्रांच को बंद करने का फैसला करना पड़ा है। ऐसे में यह जरूरी है कि आप ध्यान रखें कि अब विलय के बाद आपकी शाखा वही है या फिर बदल गई है।
सर्विस चार्ज में हो सकता है बदलाव: यही नहीं बैंक के विलय के बाद सर्विस चार्ज में भी बदलाव हो सकता है। इसके अलावा निवेश योजनाओं को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंकों के विलय के बाद भी पुरानी दर पर ही ब्याज मिलता रहेगा, जब तक कि उसमें किसी तरह के बदलाव का फैसला नहीं होता है। इसी तरह से पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन या अन्य फ्लोटिंग रेट लोन की ब्याज दर पहले की तरह ही जारी रहेगी।
जानें, कौन सा बैंक किसमें हुआ समाहित: 1 अप्रैल से 6 बैंक अब समाप्त हो गए हैं और 4 बैंकों में समाहित हो गए हैं। पंजाब नेशनल बैंक में युनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय हो गया है। इसके अलावा सिंडिकेट बैंक का विलय कैनरा बैंक में हो गया है। इलाहाबाद बैंक अब इंडियन बैंक में समाहित हो गया है। आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का हिस्सा हो गए हैं।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें: जानें-कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर । जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए |इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं | क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस? । इन वेबसाइट और ऐप्स से पाएं कोरोना वायरस के सटीक आंकड़ों की जानकारी, दुनिया और भारत के हर राज्य की मिलेगी डिटेल । कोरोना संक्रमण के बीच सुर्खियों में आए तबलीगी जमात और मरकज की कैसे हुई शुरुआत, जानिए

