Mahila Samman Saving Certificate Scheme: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते हुए खासतौर पर महिलाओं और बच्चियों के लिए महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (Mahila Samman Saving Certificate) स्कीम का ऐलान किया था। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना एक वन-टाइम स्कीम है जो दो साल (अप्रैल 2023 से मार्च 2025) के बीच ही उपलब्ध होगी। इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं जिस पर दो साल के लिए फिक्स्ड ब्याज दर मिलती है।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना 1 अप्रैल 2023 से 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज दर पर देशभर के पोस्ट ऑफिस और बैंकों में उपलब्ध है। चूंकि यह एक सरकारी स्कीम है, इसलिए इसमें किसी तरह का क्रेडिट रिस्क नहीं है।

सिर्फ 500 रुपये से खुल जाएगी पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम, मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज, जानें अकाउंट खोलने का तरीका

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के लिए पात्रता

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट को सिर्फ महिला या फिर गर्ल चाइल्ड के नाम पर लिया जा सकता है। नाबालिग बच्ची के अभिभावक भी महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम का फायदा ले सकते हैं।

डिपॉजिट लिमिट क्या है?

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के तहत न्यूनतम डिपॉजिट की राशि 1000 रुपये है। इस अकाउंट में अधिकतम डिपॉजिट करने की लिमिट 2 लाख रुपये है। एक अकाउंट खुलने के तीन महीने के अंतराल पर गर्ल चाइल्ड के अभिभावक या महिला दूसरा महिला सममान सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट खोल सकते हैं।

इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान योजना का फायदा, जानें कब रिलीज होगी 19वीं किस्त

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट की मैच्योरिटी

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टफिकेट की मैच्योरिटी दो साल में होती है। अकाउंट खुलने के दो साल बाद मैच्योरिटी होने पर पूरी रकम अकाउंट होल्डर के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में निकासी का नियम

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में आंशिक निकासी की सुविधा मिलती है। अकाउंट होल्डर, खाता खुलने के एक साल बाद अकाउंट बैलेंस का 40 प्रतिशत हिस्सा निकाल सकते हैं।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट के लिए ब्याज दर

इस योजना में 7.5 प्रतिशत सालाना फिक्स्ड ब्याज दर ऑफर की जाती है। यह अधिकतर बैंकों द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और दूसरी पॉप्युलर छोटी बचत स्कीमों द्वारा ऑफर किए जाने वाले ब्याज दर से ज्यादा है। यह ब्याज तिमाही क्रेडिट किया जाता है और अकाउंट बंद होने के समय खाताधारक के अकाउंट में ट्रांसफर होता है।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम के फायदे

-यह एक सरकारी स्कीम है, जिस वजह से यह एक सुरक्षित निवेश विकल्प है।
-इसमें 7.5 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलता है और महिलाओं व बच्चियों के लिए यह एक बढ़िया इन्वेस्टमेंट ऑप्शन है।
-इस स्कीम की अवधि 2 साल है।
-इस स्कीम में कुछ खास परिस्थितियों में प्री-मैच्योर निकासी का विकल्प भी मिलता है।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में मिलने वाले टैक्स बेनिफिट

इस स्कीम के तहत मिलने वाला ब्याज TDS (Tax Deducted at Source) फ्री रहता है। हालांकि, CBDT का कहना है कि महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम पर टीडीएस लगेगा। इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 194A के तहत टीडीएस सिर्फ तभी लगेगा जब पोस्ट ऑफिस सेविंग्स स्कीम से एक वित्तीय वर्ष में 40,000 रुपये या 50,000 रुपये से ज्यादा का ब्याज मिला हो। हालांकि, इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपये के निवेश पर दो साल में 40,000 रुपये से जयादा ब्याज नहीं मिलता, इसलिए महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में मिलने वाले ब्याज पर TDS नहीं कटेगा।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट का प्रीमैच्योर क्लोजर

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट को दो साल से पहले इन परिस्थितियों में बंद किया जा सकता है:

अकाउंट खोलने के छह महीने के अंदर बिना कोई कारण दिए अकाउंट बंद किया जा सकता है। ऐसा होने पर ब्याज दर 5.5 प्रतिशत ही मिलेगा।

अकाउंट होल्डर की असमय मृत्यु होने पर प्रिंसिपल अमाउंट पर ब्याज मिलेगा।
अकाउंट धारक को कोई जानलेवा बीमारी हो जाए
संबंधित दस्तावेजों के प्रोडक्शन के समय अभिभावक की मृत्यु हो जाना। ऐसी स्थिति में प्रिंसिपल अमाउंट पर ब्याज मिलेगा।

इन बैंकों में खोला जा सकता है महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट का खाता

वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले Department of Economic Affairs ने सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों और क्वालिफाइड प्राइवेट सेक्टर बैंकों को 27 जून 2023 को एक ई-गैजेट घोषणा के जरिए महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ऑपरेट करने के लिए ऑथराइज्ड किया है। इस स्कीम के लिए क्वालिफाइड बैंकों की लिस्ट देखें:

-बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)
-कैनरा बैंक (Canara Bank)
-बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)
-पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)
-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)
-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India)

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट कैसे खोलें?

महिलाएं और गर्ल चाइल्ड के अभिभावक, महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम को पोस्ट ऑफिस और क्वालिफाइड बैंकों में खोल सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट खोलने का तरीका:
-सबसे पहले नजदीकी पोस्ट ऑफिस ब्रांच जाएं और फॉर्म हासिल करें।
-इसके बाद फॉर्म में मांगी गईं सभी जरूरी डिटेल्स भरें।
-इसके बाद अकाउंट टाइप, पेमेंट और पर्सनल डिटेल फिल करें।
-फिर डिक्लेरेशन और नॉमिनेशन डिटेल एंटर करें।
-जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म सबमिट करें।
-अब पोस्ट ऑफिस में कैश या चेक के साथ डिपॉजिट करें।
-इसके बाद आपको इन्वेस्टमेंट प्रूफ के साथ तौर पर महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

बैंक में पोस्ट ऑफिस में महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट खोलने का तरीका:

-सबसे पहले उस बैंक में जाएं जो महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट ऑफर करता है।
-ऐप्लिकेशन फॉर्म मांगें और जरूरी डिटेल्स भरें।
-इसके बाद डिक्लेरेशन और नॉमिनेशन डिटेल्स एड करें।
-अब फॉर्म भरने के बाद सभी जरूरी दस्तावेज बैंक ब्रांच में सबमिट करें।
-जरूरी डिपॉजिट और जानकारी देने, वेरिफिकेशन के बाद आपको महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करने के सबूत के तौर पर सर्टिफिकेट मिल जाएगा।

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट अकाउंट के लिए जरूरी दस्तावेज
-ऐप्लिकेशन फॉर्म
-केवाई दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस और PAN कार्ड
-नए अकाउंट होल्डर के लिए KYC फॉर्म
-डिपॉजिट अमाउंट या चेक के साथ पे-इन-स्लिप